दिल्ली में महिलाओं को क्यों नहीं मिले अब तक 2500 रुपए? खुद सीएम रेखा ने बताई क्यों हो रही देरी

Delhi Government Scheme: दिल्ली में महिलाओं को अब तक 2500 रुपए क्यों नहीं मिले? मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने चुनाव प्रचार के दौरान पहली बार देरी की असली वजह बताई और पूर्व आप सरकार पर खजाना खाली करने का आरोप लगाया. जानें महिला समृद्धि योजना, LPG सिलेंडर वादों, MCD उपचुनाव और दिल्ली सरकार के रोडमैप से जुड़ी पूरी अपडेट.

Rekha Gupta on Delhi Government Scheme
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता.

न्यूज तक डेस्क

follow google news

राष्ट्रीय राजधानी  में MCD(दिल्ली नगर निगम) के उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां अपने चरम पर है. इसके लिए बीजेपी नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी प्रचार-प्रसार कर रही है. इसी बीच रेखा गुप्ता को विपक्ष लगातार अलग-अलग मुद्दे जैसे प्रदूषण, यमुना की सफाई और ₹2500 रुपए जैसे वादों पर घेर रही है. लेकिन अब सीएम रेखा गुप्ता ने चुनाव प्रचार के दौरान इन वादों का खुद जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी को ही घेर लिया है. उन्होंने कहा कि, आप ने जाते-जाते राज्य का पूरा खजाना ही खाली कर दिया है. आइए विस्तार से समझते है पूरी कहानी.

Read more!

रेखा गुप्ता ने क्या-कुछ कहा?

दिल्ली नगर निगर के उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता खुद मैदान में है और वे लगातार हर सीट पर जाकर प्रचार-प्रसार कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को वो  अशोक विहार वार्ड से बीजेपी उम्मीदवार वीना असीजा के समर्थन में वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित स्वाभिमान सभा में पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधन देने के दौरान कहा कि, झुग्गी में रहने वालों को स्थाई मकान जल्द ही मुहैया कराया जाएगा. वहीं इस दौरान उन्होंने आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि,

'यह जब झाड़ू वाले आएंगे ना तो एक बात जरूर कहेंगे वो ₹2500 रुपए नहीं मिले. तो आप उनसे पूछो कि भैया तुम तो सारा खजाना खाली छोड़ गए...बिल्कुल साफ करके चले गए. दिल्ली के विकास के लिए तुमने पैसा नहीं दिया.'

रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि, 

'मुझे एक-आधा साल तो दो यह रेखा गुप्ता है नरेंद्र मोदी जी की जुबान पे जान दे सकती है और हमने कहा है ₹2500 मिलेंगे तो मिलेंगे. हमारी एक भी वायदा गलत साबित नहीं होगा. हर चीज करेंगे...सिलेंडर करेंगे...ये करेंगे. पर अभी तो नई-नई बहू आई है भाई... अभी तो घर संभाल रही है, देख रही है. हमको क्या पता था कि ये लोग बिल्कुल ही सपा-चौपट करके चले गए हैं. बिल्कुल हर चीज लूट के ले गए. भ्रष्टाचार में डूबा रखा है पूरा तंत्र.'

सीएम ने बताया रोडमैप

सीएम रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि सड़क, गली, नाले, पब्लिक टॉयलेट बनाना भी जरूरी है. साथ ही दिल्ली वासियों के लिए आयुष्मान योजना भी लागू करनी है, अटल कैंटीन खोलनी है, मुफ्त बिजली पानी की सप्लाई जारी रखनी है. उन्होंने साफ कहा कि नई भाजपा सरकार ने पिछली सरकार द्वारा चलाए जा रहे किसी भी योजना को बंद नहीं कि बल्कि नई कल्याणकारी योजनाएं लागू की है.

बीजेपी सरकार ने क्या किए थे वादे?

दिल्ली में चुनाव को लेकर भाजपा ने महिला समृद्धि योजना के तहत गरीब महिलाओं के लिए प्रतिमाह 2500 रुपए और 500 रुपए में LPG सिलेंडर देने का वादा किया था. साथ ही होली और दीवाली त्योहार पर एक-एक मुफ्त सिलेंडर देने का भी वादा किया था. 

कब है MCD का उपचुनाव?

दिल्ली नगर निगम(MCD) की 12 सीटों पर आगामी 30 नवंबर को उप चुनाव होने वाले है, जिसका रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा. वहीं इस चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपने-अपने तैयारियों में जुटे हुए है, जिससे की दिल्ली की सियासत का पारा पूरी तरह हाई है.

यहां देखें खबर का वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: चीन में रोकी जाने वाली पेमा वांगजोम थोंगडोक कौन हैं जिनकी अपील पर भारत के विदेश मंत्रालय को लेनी पड़ी एंट्री

    follow google news