दिल्ली में दिनदहाड़े छात्रा पर एसिड अटैक, चेहरा बचा पर लेकिन हाथ झुलसे, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Delhi News: दिल्ली यूनिवर्सिटी की सेकंड ईयर की छात्रा पर कॉलेज जाते समय एसिड अटैक का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि हमलावर बाइक से आए थे और वारदात को लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास अंजाम दिया. इस हमले में पीड़िता का चेहरा तो बच गया लेकिन दोनों हाथ जल गए. अब पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है.

Delhi News
Delhi News

अरविंद ओझा

27 Oct 2025 (अपडेटेड: 27 Oct 2025, 09:13 AM)

follow google news

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में एक हैरना करने वाली घटना सामने आई है. यहां नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास रविवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी की सेकंड ईयर की एक स्टूडेंट पर एसिड अटैक की वारदात सामने आई. बताया जा रहा है कि हमले के समय पीड़िता अपने कॉलेज जा रही थी. इस घटना के दौरान छात्रा अपना चेहरा बचाने में सफल रही, लेकिन उसके हाथ जल गए.

Read more!

मामले में अब पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है. आरोपियों ने इस वारदात को सुबह करीब 10 बजे अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार, पीड़िता पर एक ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया. हमले के तुरंत बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत लड़की को पास के अस्पताल में पहंचाया, जहां उसका इलाज जारी है.

कॉलेज जा रही थी पीड़िता

दिल्ली पुलिस के अनुसार पीड़िता मुकुंदपुर की रहने वाली है. 20 वर्षिय छात्रा ने बातया कि वो सेकंड ईयर (नॉन-कॉलेज) की स्टूडेंट है. पीड़िता के मुताबिक वो हादसे के समय अपनी क्लास के लिए अशोक विहार स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज जा रही थी. इस दौरान रास्ते में मुकुंदपुर का ही रहने वाला उसके पहचान का जितेंद्र अपने साथी ईशान और अरमान के साथ मोटरसाइकिल पर वहां आ गया.

साथियों के साथ मिलकर की वारदात 

पीड़िता के अनुसार मोटरसाइकिल पर बैठे ईशान ने अरमान को एक बोतल दी और आरोप है कि फिर इसी ने छात्रा पर एसिड फेंक दिया. इस हमले में छात्रा ने अपना चेहरा बचाने की कोशिश की. लेकिन इस हादसे में उसके दोनों हाथ जल गए. हमला करने के बाद आरोपी तुरंत मौके से फरार हो गए. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र उसका लगातार पीछा करता था और लगभग एक महीने पहले उन दोनों के बीच बहस भी हुई थी.

पुलिस कर रही है जांच

घटना की सूचना मिलते ही क्राइम टीम और FSL टीम ने तुरंत क्राइम सीन का मुआयना किया और जरूरी साक्ष्य जुटाए. पीड़िता के बयान और चोटों की के आधार पर पुलिस ने BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. अब पुलिस की टीमें घटनास्थल और आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और साथ ही आस-पास मौजूद लोगों से भी पूछताछ कर रही है. मामले में पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि हमले के पीछे कोई पुराना विवाद तो नहीं था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में नकली ENO बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई, 91,257 नकली पाउच बरामद, दो गिरफ्तार

    follow google news