लंग कैंसर केवल धूम्रपान से नहीं, प्रदूषित हवा में सांस लेने से भी...दिल्ली में AQI का लेवल गंभीर

Delhi air pollution: दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की सेहत पर गंभीर असर डालना शुरू कर दिया है. राजधानी के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है, जबकि नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई है. प्रदूषित हवा में सांस लेने से लंग कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है.

Delhi AQI level
दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण

न्यूज तक डेस्क

follow google news

राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर अब लोगों की हंसती-खेलती जीवन पर बड़ा बुरा असर डाल रहा है. शुक्रवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी बहुत खराब से गंभीर कैटेगरी में पहुंत गई है. राजधानी में कई जगहों पर AQI का लेवल 400 पार रिकॉर्ड किया गया है. CPCB(केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के मुताबिक सुबह 6 बजे तक दिल्ली का ओवरऑल AQI 384 रहा, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. वहीं शहर के 39 AQI स्टेशन में से 19 स्टेशनों पर AQI का लेवल गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है. दिल्ली के पास नोएडा की स्थिति तो और भी खराब है, क्योंकि वहां लगभग हर जगह AQI गंभीर श्रेणी में है. इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर भी सामने आई है कि, नीति आयोग की 35 साल की ब्यूरोक्रेट उर्वशी को स्टेज 4 का लंग कैंसर हो गया है, लेकिन आज तक उन्होंने सिगरेट को हाथ भी नहीं लगाया है.

Read more!

एयर पॉल्यूशन से हुआ कैंसर

उर्वशी ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि जब उन्हें डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें स्टेज 4 का लंग कैंसर है तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ है. उर्वशी ने कहा कि मैंने कभी भी स्मोकिंग का एक्सपीरियंस भी नहीं किया और मैं एक बहुत ही हेल्दी लाइफ जी है. मेरे मामले में यह वायु प्रदूषण के कारण ही शुरू हुआ है.

वहीं डॉक्टरों की मानें तो उनका भी कहना है कि, अब फेफड़ों का कैंसर सिर्फ स्मोकिंग करने वालों की बीमारी नहीं रही है. लगातार प्रदूषित हवा में सांस लेना, धूम्रपान या उससे भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है.

ग्रैप-III हटने के बाद बिगड़े हालात

दिल्ली सरकार ने पर्यावरण की स्थिति को देखते हुए ग्रैप-III लगाया था, लेकिन उसे अब हटा दिया गया. GRAP-III का प्रतिबंध हटाए जाने के महज 48 घंटे बाद ही दिल्ली-NCR के कई इलाकों में एयर क्वालिटी खराब हो गई. नोएडा की एयर क्वालिटी भी गंभीर कैटेगरी में है, जबकि ग्रेटर नोएडा(380), गाजियाबाद(351) और गुरुग्राम(318) AQI के साथ बहुत खराब कैटेगरी में हैं.

कई इलाके बने प्रदूषण के हॉटस्पॉट

राजधानी के कई इलाके प्रदूषण के हॉटस्पॉट बन गए है, क्योंकि कई जगहों पर AQI गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है.

  • आनंद विहार- 411
  • बवाना- 414 
  • चांदनी चौक- 407
  • नरेला- 407
  • जेएलएन स्टेडियम- 401
  • बुराड़ी- 402
  • अशोक विहार- 417
  • आया नगर- 402

राजधानी के कई स्टेशनों पर AQI बहुत खराब कैटेगरी में भी देखा गया.

  • ITO- 396
  • अलीपुर- 355
  • IGI एयरपोर्ट- 360
  • नजफगढ़- 361

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी परेशानी

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हवा की गुणवत्ता लगातार बेहद खराब बनी हुई है. पड़ोसी एनसीआर क्षेत्र में नोएडा के कई स्टेशनों पर AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है, जिनमें सेक्टर-1 (405), सेक्टर-62 (359), सेक्टर-116 (438) और सेक्टर-125 (422) शामिल हैं. ग्रेटर नोएडा के दोनों स्टेशनों- नॉलेज पार्क-III (362) और नॉलेज पार्क-V (399)पर भी AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा, जो क्षेत्र में गंभीर प्रदूषण की स्थिति को दर्शाता है.

गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद का हाल

गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता मिली-जुली लेकिन चिंताजनक रही. लोनी (425) 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया, जबकि इंदिरापुरम (385) और वसुंधरा (305) 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किए गए. संजय विहार (290) एकमात्र ऐसा स्टेशन रहा जहां हवा 'खराब' श्रेणी में थी.

यह खबर भी पढ़ें: दिल्ली में महिलाओं को क्यों नहीं मिले अब तक 2500 रुपए? खुद सीएम रेखा ने बताई क्यों हो रही देरी

    follow google news