Delhi Crime: मामूली बात पर हैवान बने दोस्त, शराब के नशे में कर डाला कत्ल, CCTV फुटेज में कैद हुए कातिल

दिल्ली के बवाना में दोस्तों की शराब पार्टी खूनी खेल में बदल गई, जहां मामूली कहासुनी के बाद दोस्तों ने मोहित नाम के युवक को चाकुओं से गोदकर मार डाला. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

NewsTak

न्यूज तक

• 07:43 PM • 27 Jul 2025

follow google news

दिल्ली के बवाना में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने दोस्ती के रिश्ते को तार-तार कर दिया है. एक शराब पार्टी में मामूली कहासुनी इस हद तक आगे बढ़ गई कि दोस्तों ने ही अपने एक साथी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.  

Read more!

यह घटना दिल्ली के बवाना में स्थित एक मकान में हुई, जहां मोहित नाम के शख्स की लाश खून से लथपथ मिला.

क्या है पूरा मामला 

पुलिस के अनुसार, यह घटना उस वक्त घटी जब मोहित अपने कुछ दोस्तों के साथ घर में शराब पी रहा था. अब तक मिली जानकारी का अनुसार इस शराब पार्टी में किसी छोटी सी बात को लेकर सभी दोस्तों के बीच बहस छिड़ गई और मामला इस हद तक आगे बढ़ गया कि गुस्से में आकर मोहित के दोस्तों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए. 

पुलिस के अनुसार विक्टिम के गले और छाती पर कई गहरे घाव पाए गए हैं. हमलावर तब तक वार करता रहा जब तक मोहित की मौत नहीं हो गई. 

कुछ समय पहले ही हुआ था माता पिता का निधन

पड़ोसियों ने मोहित के बारे में बताया कि वो और उसका भाई दोनों इस मकान में रहते थे. कुछ समय पहले ही उनके माता-पिता का निधन हो गया था और दोनों भाई खुद मेहनत करके अपना घर चला रहे थे. 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था जहां की फुटेज पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है, जिससे आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में मदद मिल सके. पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: आर्य समाज मंदिरों को झटका, हाईकोर्ट का आदेश - अब बिना धर्मांतरण, दूसरे धर्म में शादी 'अवैध'!

    follow google newsfollow whatsapp