राहत शिविर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, प्रभावित बोले - आपके समय मिलती थी सब सुविधाएं, अब नहीं मिल रही

Delhi Flood Update: बाढ़ और जलभराव से बिगड़े हालात, राहत शिविरों में अव्यवस्था. लोग बोले- जब अरविंद केजरीवाल थे सत्ता में, इंतजाम बेहतर थे.

Delhi flood update, Delhi waterlogging crisis, Kejriwal relief camps Delhi, BJP vs AAP flood response, Delhi flood mismanagement
तस्वीर: अरविंद केजरीवाल के सोशल मीडिया X से.

News Tak Desk

07 Sep 2025 (अपडेटेड: 07 Sep 2025, 03:40 PM)

follow google news

दिल्ली में बाढ़ और जलभराव ने एक बार फिर राजधानी की तैयारियों की पोल खोल दी है. जिन इलाकों में पहले राहत शिविरों में समय पर टेंट लगते थे, मच्छरदानी, खाना, पीने का पानी और डॉक्टरों की व्यवस्था रहती थी, आज उन्हीं शिविरों में बदइंतजामी और लापरवाही साफ देखी जा सकती है. 

Read more!

बढ़ते संकट के बीच लोग खुद यह कहते नजर आ रहे हैं कि जब अरविंद केजरीवाल की सरकार थी, तो राहत का इंतजाम तेज और मानवीय होता था. कहीं पानी भरने से पहले पंप लगाए जाते थे, नाले समय से साफ होते थे, और राहत शिविरों में व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाता था.

अब जबकि दिल्ली की सत्ता में आम आदमी पार्टी नहीं है, और MCD व केंद्र दोनों जगह बीजेपी की सरकार है, ऐसे में हालात काबू से बाहर होते दिख रहे हैं. टेंट समय पर नहीं लगे, लोगों को खाना नहीं मिला, पीने का साफ पानी नहीं है और मच्छरों से परेशान लोग खुद दवाइयां खरीदने को मजबूर हैं.

आम आदमी पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक लोगों की नाराजगी इस बात से भी है कि जिन समस्याओं को पहले खुद मुख्यमंत्री और मंत्री मौके पर पहुंचकर हल करते थे, अब उन पर ध्यान देने वाला कोई नहीं दिखता. न तो कोई जिम्मेदार मंत्री हालात का जायजा लेने आया, न कोई ठोस कार्रवाई की गई. हर ओर एक किस्म की ‘प्रशासनिक चुप्पी’ पसरी हुई है.

केजरीवाल ने राहत शिविरों में जाकर जो हालात देखे, वो बताने के लिए काफी हैं कि आज की सरकारें सिर्फ बयानबाजी में व्यस्त हैं, ज़मीन पर कुछ नहीं कर पा रहीं. उन्होंने सरकारों से अपील की कि राहत व्यवस्था को राजनीति से ऊपर रखकर देखें, क्योंकि यह मानवीय संकट है, और इसमें देरी का मतलब है जनता को और तकलीफ़ देना.

दिल्ली के लोगों को अब वो दिन याद आ रहे हैं जब अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में हर संकट को तुरंत जवाब मिलता था. अब जबकि सत्ता में वे नहीं हैं, तो लोग कह रहे हैं, "आज के हालात देखकर समझ आता है कि पहले अरविंद केजरीवाल की सरकार वाकई हमारे लिए काम करती थी.

    follow google news