राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार को बम-धमकी का इमेल मिलने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस धमकी के बाद पुलिस ने फौरान कोर्ट के अंदर मौजूद सभी जजों, वकीलों, स्टाफ और लोगों को कोर्ट परिसर खाली करने को कहा है. इमेल में अदालत परिसर में 3 बम रखे होने की बात कही गई है.
ADVERTISEMENT
पुलिस सूत्रों के अनुसार मेल में स्थान के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है, सीधा अदालत का उल्लेख है. फिलहाल मौके पर बम निरोधक दस्ता(Bomb Squad), स्पेशल सेल के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की कई यूनिट तैनात कर दी गई है. परिसर और आस-पास के इलाकों की गहनता से जांच की जा रही है.
मेल में क्या कुछ लिखा है?
मेल में दावा किया गया है कि अदालत परिसर में 3 बम रखे गए हैं और आज दोपहर 2 बजे तक उच्च न्यायालय को खाली करा लिया जाना चाहिए. मेल में आगे आक्रामक राजनीतिक मैसेज लिखा हुआ था जिसमें की कुछ नेताओं को निशाना बनाते हुए कड़वी बातें लिखी गई थीं और उनके नाम भी स्पष्ट रूप से बताए गए थे. अधिकारियों के अनुसार, ईमेल की भाषा और संदर्भ यह दर्शाते हैं कि यह एक 'इंसाइड जॉब' हो सकता है.
ईमेल में तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टी डीएमके (DMK) का भी ज़िक्र था. इसमें यह प्रस्ताव किया गया कि डॉ. एझिलान नागनाथन को डीएमके का नेतृत्व संभालना चाहिए. साथ ही, उदयनिधि स्टालिन के बेटे इनबानिधि उदयनिधि को तेजाब से जलाने की धमकी भी दी गई थी.
ईमेल में यह भी कहा गया था कि 'जांच एजेंसियों को कभी पता नहीं चलेगा कि यह एक अंदरूनी साजिश है.' इसमें एक उदाहरण भी दिया गया था कि 'आपके दिल्ली हाईकोर्ट में आज का धमाका पिछले संदेहों को खत्म कर देगा. दोपहर की इस्लामी नमाज के तुरंत बाद जज के चैंबर में धमाका होगा.'
पुलिस कर रही जांच
धमकी भरे इमेल को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और जांच में जुट गई है. पुलिस हर एक पहलू कि मेल कहां से आया, आईपी एड्रेस क्या है, मेल किसने भेजा को ढूंढने में जुटी हुई है. साथ ही मेल में जिन नेताओं का जिक्र किया गया था उनकी सुरक्षा को भी पुख्ता किया जा रहा है ताकि कोई भी दुर्घटना ना हो.
यह खबर भी पढ़ें: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत, वोटर लिस्ट में नाम को लेकर की गई थी जांच की मांग
ADVERTISEMENT