Delhi Mahipalpur News: राजधानी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में बुधवार को रेडिसन होटल के पास एक तेज 'धमाके' की खबर से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके की पूरी जांच की गई. हालांकि, गहन जांच के बाद यह पता चला कि यह किसी तरह का कोई ब्लास्ट या विस्फोट नहीं था.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पुलिस को एक कॉल आया, जिसमें एक व्यक्ति ने घटना की जानकारी दी. कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि जब वह गुरुग्राम की ओर जा रहे थे, तभी उन्हें एक तेज आवाज सुनाई दी, जिससे लगा कि कोई ब्लास्ट हुआ है. खबर मिलते ही, पुलिस टीम तुरंत महिपालपुर के रेडिसन के पास पहुंची और जांच शुरू की.
जांच में खुली पोल!
मौके पर पहुंची पुलिस को शुरुआत में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. आवाज की वजह पता करने के लिए जांच टीम ने आसपास के लोगों और सुरक्षा गार्डों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान एक सुरक्षा गार्ड ने इस घटना के बारे में पूरी स्थिति क्लियर कर दी.
गार्ड ने पुलिस को बताया कि धौला कुआं की तरफ जा रही एक DTC बस का पिछला टायर अचानक फट गया था. यह टायर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि लोगों को लगा कि कोई बम या धमाका हुआ है.
पुलिस का आधिकारिक बयान
इस पूरे मामले पर DCP (साउथ वेस्ट) ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थिति पूरी तरह से सामान्य है और किसी को भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
ADVERTISEMENT

