दिल्ली-NCR में अभी जारी रहेगा बारिश का दौर, जानें कैसा रहेगा अगले 5 दिन के मौसम का मिजाज

Delhi Weather Update: जानें अगले 5 दिनों तक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में कैसा रहेगा मौसम और कब होगी भारी बारिश.

NewsTak

NewsTak

• 05:26 PM • 28 Aug 2025

follow google news

Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली और इसके करीबी इलाकों में मौसम लोगों पर मेहरबान हो रहा है. दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में लगभग हर दिन बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो रहा है. कहीं कम तो कहीं ज्यादा लेकिन बारिश का दौर जारी है. लेकिन कुछ इलाकों में भारी बारिश के कारण पानी भरने की भी समस्या पैदा हो जाती है. आइए विस्तार से जानते है मौसम से जुड़ी पूरी कहानी. 

Read more!

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम के इस बदले मिजाज की वजह से दिल्ली-NCR में उमस भरी गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है. तापमान भी पहले के मुताबिक थोड़ा कम हुआ. अब मिल रही जानकारी के अनुसार बारिश का यह दौर अभी थमेगा नहीं. मौसम विभाग के मुताबिक 2 सितंबर तक हर दिन हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. साथ ही तेज हवा और आकाशीय बिजली का भी खतरा हो सकता है.

वहीं मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाले स्काईमेट एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक, अगस्त के आखिरी और सितंबर महीने की शुरुआत में दिल्ली में बारिश ही रहने वाला है. यानी आने वाले 5 दिन तक मौसम सुहावना और आरामदायक रहेगा. इस दौरान लोगों के उमस और गर्मी से राहत मिलेगी. साथ ही वीकेंड और अगले सप्ताह की शुरुआत में फिर से भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

यह खबर भी पढ़ें: दिल्ली में 16 साल के लड़के ने कार से युवक को 600 मीटर तक घसीटा, CCTV में कैद वारदात

    follow google news