Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-NCR के मौसम में अब बदलाव देखने को मिल रहा है. यहां सुबह शाम पड़ने वाली ठंड ने ठिठुरन बढ़ा दी है. इसके साथ ही प्रदेश में चल रही हैं सर्द हवाओं में तेजी भी देखने को मिल सकती है. ऐसे में माना जा रहा है हवाओं के चलने से दिल्ली की हवा में पॉल्यूशन के राहत मिल सकती है. IMD के मुताबिक आने वाले दो से तीन दिनों में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रह सकता है. वहीं, इन सब के बीच दिल्लीवासी हवा कि खराब क्वालिटी से भी परेशान हैं. CPCB के मुताबिक रविवार सुबह 9 बजे दिल्ली का औसत AQI 303 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब कैटेगरी में आता है.
ADVERTISEMENT
कैसा रहेगा आज का तापमान?
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 8 दिसंबर को पूरे दिल्ली-NCR में साफ आसमान रहेगा. लेकिन सुबह हल्की धुंध और धुएं का असर दिख सकता है. हालांकि, दोपहर तक मौसम साफ होने लगेगा. वहीं, नॉर्थ दिल्ली, नॉर्थ ईस्ट, वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना है. यहां सुबह का न्यूनतम तापमान 9 से11°C के बीच रह सकता है, जिससे सर्दी में और बढ़ोतरी महसूस होगी. वहीं, अधिकतम तापमान 24 से 26°C के बीच रहने का अनुमान है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
अगर आने वाले दिनों में भी मौसम की बात करें तो इसमें काेई बड़ा बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार 9 और 12 दिसंबर को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, 10 से 13 दिसंबर के बीच सुबह शैलो फॉग रहेगा. अगर तापमान की बात करें तो अगले 3 दिनों तक न्यूनतम तापमान सामान्य रहेगा. लेकिन इसके बाद ये सामान्य से नीचे जा सकता है. वहीं, इस बीच नॉर्थ दिल्ली, साउथ-वेस्ट, शाहदरा और नोएडा जैसे इलाकों में कोहरा और धुंध का असर ज्यादा देखने को मिल सकता है.
खतरनाक स्तर पर बना हुआ है पॉल्यूशन
बता दें कि बढ़ती ठंड के बीच पॉल्यूशन स्तर खतरनाक बना हुआ है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक रविवार सुबह दिल्ली स्मॉग की चादर में ढकी रही. यहां सुबह 9 बजे औसत AQI 303 दर्ज किया गया था जो बहुत खराब कैटेगरी में आता है. इसमें आनंद विहार, ITO, अशोक विहार (322), बवाना (352), बुराड़ी (318), चांदनी चौक (307) और द्वारका (307) जैसे क्षेत्रों में हवा की स्थिति बेहद गंभीर स्तर पर रही. कई हिस्सों में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम रही.
ADVERTISEMENT

