दिल्ली-NCR में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा, यमुना का बढ़ता जलस्तर खतरे के निशान के करीब

Delhi NCR Flood Alert: यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के करीब, दिल्ली सरकार ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी.

NewsTak

NewsTak

• 07:47 PM • 01 Sep 2025

follow google news

Delhi NCR Flood Alert: दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. फिलहाल यमुना नदी का पानी खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है जिससे की बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से 3.29 लाख क्यूसेक पानी छूटने के बाद सरकार से अलर्ट जारी किया है. दिल्ली सरकार ने इस स्थिति को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और साथ ही निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा है.

Read more!

हालांकि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि सरकार बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार और इसके लिए हर इंतजाम कर लिए गए है. साथ ही रेखा गुप्ता ने यह भी कहा है कि इस बार यमुना का पानी सड़कों पर नहीं आएगा क्योंकि पिछले 6 महीनों में नालों की पूरी तरह से सफाई हो चुकी है, अब कोई ब्लॉकेज नहीं है और जिस वजह से पानी कही नहीं रुकेगा.

'यमुना का पानी नहीं आएगा मुख्य सड़कों पर'

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इस बार यमुना का पानी मुख्य सड़कों पर नहीं बहेगा. आगे उन्होंने दिल्ली वासियों को आश्वसत करते हुए कहा कि सरकार घर घंटे स्थिति का जायदा ले रही है. फिलहाल यमुना का जलस्तर 205.6 मीटर है और हमारी टीम हर परिस्थिति के लिए पूरी तरह सतर्क है. रेखा गुप्ता ने साफ तौर पर कहा है कि इस बार बाढ़ से निपटने की तैयारी पिछले साल से काफी मजबूत है. नालों की सफाई से लेकर मोबाइल पंप की तैनाती भी की गई है. 

हर स्थिति ने निपटने के लिए प्रशासन सतर्क

दिल्ली के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद में प्रशासन ने बाढ़ की हालात को देखते हुए निचले इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है. इसलिए यहां रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजने का भी काम किया जा रहा है. दिल्ली सरकार ने केंद्रीय जल आयोग के साथ समन्वय स्थापित कर सेंट्रल फ्लड कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी कर रही है. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि लोगों को ज्यादा चिंता करने की जरूरी नहीं है, दिल्ली वासियों की सुरक्षा का जिम्मा हमारे पास है. प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सतर्क और तैयार है.

यह खबर भी पढ़ें: संकट में सेवा, राजनीति से ऊपर इंसानियत, पंजाब में बाढ़ राहत में आम आदमी पार्टी का जमीनी संकल्प

    follow google news