'अपने ही देश में पराया महसूस हुआ', दिल्ली में मेघालय की युवती के साथ नस्लीय टिप्पणी, ये कहकर चिढ़ाया

दिल्ली में मेघालय की एक युवती को कमला नगर मार्केट और मेट्रो स्टेशन पर 'चिंग चोंग चाइना' कहकर दो बार नस्लीय टिप्पणी और अपमान का सामना करना पड़ा. उसने वीडियो साझा कर लोगों से नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है.

delhi racism
delhi racism

न्यूज तक डेस्क

• 05:03 PM • 08 Oct 2025

follow google news

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर नस्लीय भेदभाव का शर्मनाक मामला सामने आया है. मेघालय की एक युवती ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा करते हुए बताया है कि दिल्ली में उसे 'चिंग चोंग चाइना' कहकर अपमानित किया गया और उस पर नस्लीय टिप्पणियां की गईं.

Read more!

एक ही दिन में दो बार झेलना पड़ा अपमान

पीड़ित युवती ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर इस घटना की जानकारी दी है. उसने बताया कि वह कमला नगर मार्केट में खरीदारी करने गई थी. वहीं, तीन से चार लड़कों ने उसके साथ बदसलूकी की और नस्लीय टिप्पणी करते हुए उसे 'चिंग चोंग चाइना' कहा. युवती के अनुसार बाद में दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के अंदर और बाहर भी उसके साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया.

'अपने ही देश में पराया महसूस हुआ' 

अपने वीडियो में युवती ने भावुक होकर कहा, "मुझे ऐसा लगा जैसे मैं अपने ही देश में पराई हूं." उसने बताया कि एक ही दिन में दो बार इस तरह की घटनाओं ने उसे झकझोर दिया. उसने लोगों से नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की और लिखा, "नस्लवाद चुप्पी में फलता-फूलता है. हमें चुप नहीं रहना चाहिए."

पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं  

हालांकि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवती ने अभी तक रूप नगर या मॉरिस नगर थानों में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. ये दोनों ही थाने उस क्षेत्र में आते हैं जहां युवती ने घटनाएँ होने का जिक्र किया है.

वीडियो 

 

    follow google news