राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए कार विस्फोट ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. इस भीषण धमाके में 9 लोगों की मौत हुई और 20 घायल हो गए. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की शुरुआती जांच में जो अहम सुराग मिले हैं, वे इस बात की ओर इशारा करते हैं कि यह एक फिदायीन आतंकी हमला हो सकता है.
शाम 6:52 बजे जिस हुंडई आई-20 कार में यह विस्फोट हुआ, वह घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित सुनहरी मस्जिद के पास लगभग तीन घंटे तक पार्क थी. धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास का पूरा इलाका थर्रा उठा और अफरातफरी मच गई. जांच एजेंसियों की सबसे बड़ी चिंता यह है कि विस्फोट की घटना से ठीक पहले, जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद पुलिस ने एक अंतरराज्यीय आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था.
अब इस मामले से जुड़े कई अहम अपडेट सामने आ रहे हैं, आप तमाम अपडेट्स के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...
- 03:10 PM • 11 Nov 2025
एनआईए करेगी पूरे मामले की जांच
गृह मंत्रालय ने एनआईए को जांच सौंपी. लाल किला के पास धमाका मामला.
- 02:44 PM • 11 Nov 2025
पेड़ पर लटकी मिली एक शख्स की लाश
लाल किले के पास जहां कार में ब्लास्ट हुआ. वहां से एक और शख्स की लाश मिली है. हादसा कितना भयानक होगा इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि शख्स की डेडबॉड़ी पेड़ पर लटकी हुई मिली है. जांच एजेंसियां इस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है.
- 12:54 PM • 11 Nov 2025
घटना पर संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी की भाभी मुज़म्मिला ने क्या कहा
पुलवामा, जम्मू-कश्मीर: कल लाल किले के पास हुए विस्फोट के संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी की भाभी मुज़म्मिला ने कहा, "उन्होंने (सुरक्षा बलों ने) मेरे पति, देवर और सास को ले गए. उन्होंने हमसे उमर के बारे में पूछा, हमने बताया कि वह दिल्ली में है. फिर वे तीनों को पूछताछ के लिए ले गए. हमने उमर से आखिरी बार पिछले शुक्रवार को बात की थी... वह मेरे बच्चों से बहुत जुड़ा हुआ था और उन्हें बहुत प्यार करता था. जब भी वह घर आता, क्रिकेट खेलने में व्यस्त रहता था. उसे क्रिकेट बहुत पसंद था... मैं आदिल (एक डॉक्टर और हाल ही में विस्फोटकों की ज़ब्ती के मामले में आरोपी) को नहीं जानती... वह (उमर) उस तरह का इंसान नहीं था. उसे पढ़ाने के लिए हमें बहुत संघर्ष करना पड़ा. हमने कड़ी मेहनत की ताकि वह अपने पैरों पर खड़ा हो सके और हमारी देखभाल कर सके. मुझे इस सब पर यकीन नहीं हो रहा है, उसकी सगाई हो चुकी थी, लेकिन अभी तक उसकी शादी नहीं हुई थी. वह पिछले 2 महीनों से घर नहीं आया था... उसके ज़्यादा दोस्त नहीं थे. वह सिर्फ़ पढ़ाई करता था. मुझे बस इतना ही पता है..."
- 12:25 PM • 11 Nov 2025
कार की गतिविधि की डिटेल आई सामने
हादसे से पहले कार से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. 10 नवंबर की सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर यह कार बदरपुर टोल बूथ से दिल्ली में दाखिल हुई. इसके बाद 8 बजकर 20 मिनट पर इसे ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक पेट्रोल पंप पर देखा गया, जहां चालक ने थोड़ी देर गाड़ी रोकी. इसके बाद दोपहर 03 बजकर 19 मिनट पर कार लाल किले से सटे पार्किंग क्षेत्र में दाखिल हुई और शाम 06 बजकर 22 मिनट पर कार लाल किले से सटे पार्किंग क्षेत्र से बाहर निकली. कार को दरियागंज, कश्मीरी गेट और सुनहरी मस्जिद के पास भी देखा गया.
- 12:22 PM • 11 Nov 2025
हादसा कितना भयानक था, सामने आया नया वीडियो
लाल किले के पास कार में विस्फोट इतना भयानक था कि आवाज सुनकर लोग एकदम सहम गए. घटना से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है..
ADVERTISEMENT

