राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. धमाके का आवाज सुनते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस मामले में अब तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि आज शाम करीब 6.52 बजे एक धीमी गति से चल रही गाड़ी लाल बत्ती पर रुकी. उसी गाड़ी में विस्फोट हुआ और विस्फोट की वजह से आस-पास की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा. सभी एजेंसियां, एफएसएल, एनआईए, यहां हैं और मिलकर काम कर रही है.
ADVERTISEMENT
गृहमंत्री ने लिया जायजा
पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने आगे कहा कि, स्थिति पर नजर रखी जा रही है. गृह मंत्री ने भी हमें बुलाया है और समय-समय पर उनके साथ जानकारी साझा की जा रही है.
यहां देखें पुलिस कमिश्नर का बयान
इसे लगातार अपडेट कर रहे है...
ADVERTISEMENT

