Delhi: राजधानी दिल्ली के रिठाला इलाके में शुक्रवार देर रात एक झुग्गी बस्ती में भयानक आग लगने से करीब 500 आशियाने जलकर खाक हो गए. यह हादसा रिठाला मेट्रो स्टेशन और दिल्ली जल बोर्ड के बीच स्थित 'बंगाली बस्ती' में हुआ. आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
ADVERTISEMENT
छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू
दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें रात करीब 10:56 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. शुरुआती दौर में 15 दमकल गाड़ियां भेजी गई, लेकिन आग की भीषणता को देखते हुए कुल 29 दमकल गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया. अग्निशमन अधिकारी एसके दुआ ने बताया कि दमकलकर्मियों ने 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया.
एलपीजी सिलेंडर फटने से बढ़ी आग
हादसे में दो लोग घायल हो गए. इनमें एक बच्चा भी शामिल है. दोनों को एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल किसी की जान जाने की खबर नहीं है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि कई एलपीजी सिलेंडर फट गए. इससे आग और भड़क गई. आसपास के इलाके में घना धुआं फैल गया था.
पुलिस ने घेराबंदी दिखाई सतर्कता!
आग को और फैलने से रोकने के लिए पुलिस ने फौरन पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी. दर्शकों को दूर रखने के लिए सख्ती बरती गई. अतिरिक्त दमकल गाड़ियां स्टैंडबाय पर रखी गईं ताकि आग दोबारा न फैले. डीएफएस अधिकारी ने कहा, "हमारी टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं. सब कुछ नियंत्रण में है."
ADVERTISEMENT

