शाहदरा में रिटायर्ड टीचर और उनकी पत्नी की घर में हत्या, बेटे ने पुलिस को कॉल कर सुनाई ये कहानी

Shahdara Murder Case: दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक रिटायर्ड शिक्षक और उनकी पत्नी की घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई. दोनों के शव अलग-अलग कमरों में मिले हैं. पुलिस लूट समेत सभी एंगल से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Shahdara
Shahdara

न्यूज तक

follow google news

Shahdara Murder Case: दिल्ली के शाहदरा इलाके से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. राम नगर एक्सटेंशन में एक बुजुर्ग दंपत्ति की उनके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

Read more!

मृतकों की पहचान 75 वर्षीय वीरेंद्र कुमार बंसल और उनकी 65 वर्षीय पत्नी प्रवेश बंसल के रूप में हुई है. वीरेंद्र बंसल पेशे से रिटायर्ड शिक्षक थे और उनकी पत्नी गृहिणी थीं. पुलिस को दोनों के शव घर की तीसरी मंजिल पर दो अलग-अलग कमरों में मिले.

बेटे ने कॉल कर पुलिस को दी जानकारी

पुलिस के मुताबिक, 4 जनवरी 2026 की रात करीब 12:30 बजे एमएस पार्क थाना पुलिस को कॉल मिली. कॉल वीरेंद्र बंसल के बेटे वैभव बंसल ने की थी. उसने बताया कि उसके माता-पिता घर में बेहोश पड़े हैं और उनकी मौत की आशंका है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.

चेहरे पर चोट के निशान..हत्या की आशंका

मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि वीरेंद्र बंसल के चेहरे पर चोटों के साफ निशान थे. इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि उनकी हत्या बेहद हिंसक तरीके से की गई. शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों की हत्या लगभग एक ही समय में की गई हो सकती है.

मौके पर फॉरेंसिक और क्राइम टीम

वारदात की गंभीरता को देखते हुए तुरंत क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) को बुलाया गया. टीमों ने पूरे घर की बारीकी से जांच की. घटनास्थल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई गई है. 

लूट की आशंका से इनकार नहीं

पुलिस शुरुआती जांच में लूट की संभावना को भी खारिज नहीं कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि घर से कोई कीमती सामान या नकदी गायब तो नहीं है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

शाहदरा पुलिस ने डबल मर्डर का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. इसके साथ ही परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है.

    follow google news