दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण(Air Pollution) का स्तर लगातार गंभीर होते जा रहा है. राजधानी दिल्ली तो गैस चैंबर बन गई है. AQI(Air Quality Index) का लेवल भी गंभीर हो गया है और यह 600 के पार तक पहुंच गया था. प्रदूषण के लेवल में गिरावट हो ही नहीं रही है, जिससे की वायु दूषित हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने कोहरे और सर्दी को लेकर एक नया अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
AQI पहुंचा 600 के पार
दिल्ली-NCR के आसपास के इलाकों में प्रदूषण के कारण हवा जहरीली हो रही है. पिछले 24 घंटों में कई इलाकों का AQI 600 के पार पहुंच गया है. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से पूरी दिल्ली-NCR खतरनाक श्रेणी में चली गई है. CPCB भी लगातार इसे लेकर आंकड़े जारी कर रहा है. नोएडा में भी प्रदूषण का असर दिख रहा है. नोएडा में भी कई जगहों पर AQI 400 पार दर्ज किया गया है.
सर्दी को लेकर अलर्ट
एक ओर दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर उत्तर भारत में सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की भारी चेतावनी जारी की गई है. IMD ने 25 नवंबर तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग का यह भी कहना है कि दिल्ली में हवा शांत रहने के कारण वायु गुणवत्ता (AQI) में गिरावट की संभावना है.
बारिश और बर्फबारी को लेकर भी चेतावनी
पूरे उत्तर भारत में अब कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रकोप शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो जाएगी. यूपी के कई जिलों में सुबह-शाम कोहरे की मोटी चादर छाई हुई है.
साथ ही, अगले तीन दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का भी पूर्वानुमान है, जिसके चलते मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. कुछ इलाकों में तेज हवाएं, आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. इन हालातों को देखते हुए लोगों को सलाह है कि वे गर्म कपड़े पहनें और विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों का ध्यान रखें.
दिल्ली की यह खबर भी पढ़ें: दिल्ली: सेंट कोलंबस स्कूल के 10वीं के छात्र की मौत मामले में 4 टीचर सस्पेंड, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
ADVERTISEMENT

