Delhi Weather Alert: देश की राजधानी और NCR के आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर बना हुआ है. यही कारण है कि कई इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी 30 दिसंबर के लिए ताजा अपडेट जारी किया है. इसके तहत दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही IMD ने मंगलवार को सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. इधर जहां दिल्ली के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है वहीं उधर कई इलाकों का AQI 400 पार पहुंच चुका है. ऐसे में इससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है.
ADVERTISEMENT
30 दिसंबर 2025 को कैसा रहेगा मौसम?
माैसम विभाग के अनुसार, आज यानी 30 दिसंबर 2025 को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हालांकि, सुबह के समय कई स्थानों पर मध्यम कोहरा के साथ कुछ स्थान पर घना कोहरा रहेगा. IMD के अनुसार आज दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से कम यानी 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की यानी 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह उत्तर पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली,दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद उत्तरी, उत्तर-पश्चिम दिल्ली,पश्चिम दिल्ली, मध्य दिल्ली, शाहदरा और फरीदाबाद में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान इन जिलों में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा रहेगा और वही दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग का ऑफिशियल पीडीएफ देखने के लिए यहां क्लिक करें
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
अगर आने वाले दिनों के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा और उसके बाद धीरे-धीरे 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. नतीजतन, अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य -1.5 से 1.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 31 दिसंबर 2025 के जब ये सामान्य से काफी ऊपर यानी 3.1 से 5.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसी दिन सुबह कई जगहों पर मध्यम कोहरा और कुछ जगहों पर घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. इसके बाद सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा. वहीं 1 जनवरी 2026 को सामान्य से काफी ऊपर रहने की संभावना है. IMD के अनुसार अगले 4 दिनों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं.
ठंड के बीच विजिबिलिटी हुई कम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह कड़ाके की ठंड रही. वहीं, इस बीच सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सोमवार सुबह 8 बजे 402 पर पहुंच गया, जिससे हवा की गुणवत्ता खराब हो गई और गभीर श्रेणी में आ गई. जबकि 28 दिसंबर को शाम 4 बजे AQI 390 दर्ज किया गया था, जो बहुत खराब श्रेणी में था. CPCB के अनुसार, शहर के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता और भी खराब रही. यहां AQI का स्तर 400 से अधिक दर्ज किया गया. इसमें आनंद विहार में AQI 455 दर्ज किया गया, जबकि बवाना में 411 दर्ज किया गया. राजधानी के कई अन्य स्थानों पर भी प्रदूषण का स्तर गंभीर देखा गया. इससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई. कई मोटर चालक हेडलाइट जलाकर गाड़ी चलाते दिखे.
CPCB के अनुसार जारी किया AQI
रोहिणी (442)
पंजाबी बाग (426)
पटपड़गंज (431)
IGI एयरपोर्ट (318)
IIT दिल्ली (358)
नजफगढ़ (353)
ADVERTISEMENT

