Delhi Weather Update: जहरीली हवा में घिरी दिल्ली, ठंड और कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, जानें 22 जनवरी के मौसम का हाल

Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली 22 जनवरी को जहरीली हवा, कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में रहेगी. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक सुबह के समय कोहरे से विजिबिलिटी कम रह सकती है, जबकि हवा की धीमी रफ्तार के कारण प्रदूषण गंभीर स्तर पर बना रहेगा. जानिए आज का तापमान, आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान और दिल्ली-NCR का ताजा AQI अपडेट.

Delhi Weather Today
Delhi Weather Today

सौरव कुमार

follow google news

दिल्ली-NCR में जनवरी की ठंड के बीच मौसम और हवा दोनों ही लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं. जहां एक तरफ सुबह और रात के समय ठंड और कोहरे का असर साफ दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरी ओर वायु प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार राजधानी और आसपास के इलाकों में फिलहाल मौसम स्थिर है, लेकिन कोहरे, बादलों और प्रदूषित हवा के कारण लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. हवा की रफ्तार कम रहने से प्रदूषक कण वातावरण में ही फंसे हुए हैं, जिससे AQI 'बहुत खराब' से 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है.

Read more!

आज कैसा रहेगा मौसम

IMD के मुताबिक 22 जनवरी को दिल्ली-NCR में आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा. सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित होने की आशंका है. दिन का अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. हवाएं बेहद धीमी रहेंगी, जिस कारण ठंड के साथ-साथ प्रदूषण भी बना रहेगा.

आने वाले दिनों के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार 23 जनवरी को दिल्ली-NCR में हल्की बारिश के एक-दो दौर देखने को मिल सकते हैं। इस दौरान गरज-चमक और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. 24 जनवरी को तेज सतही हवाएं चल सकती हैं, जबकि 25 और 26 जनवरी को मौसम फिर से शुष्क रहेगा और सुबह के समय कोहरा बना रहेगा. 26 जनवरी के आसपास एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है.

AQI का हाल 

दिल्ली की हवा बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई. नेहरू नगर (384), आनंद विहार (369), आर.के. पुरम (367), जहांगीरपुरी (366), चांदनी चौक (360), मुंडका (358), द्वारका सेक्टर-8 (357), पूसा (356), पटपड़गंज (353), ITO और सिरीफोर्ट (350) AQI के साथ 'Very Poor' से 'Severe' कैटेगरी में रहे. कम हवा और कोहरे की वजह से प्रदूषण लंबे समय तक टिके रहने की संभावना है.

यह खबर भी पढ़ें: क्रिश का वायरल गाना 'ले बेटा' पर झूमते जवानों का वीडियो वायरल, कर्तव्य पथ पर दिखा सेना के जवानों का अनोखा जोश

    follow google news