Delhi Weather Update: दिल्ली में ठंड-प्रदूषण का डबल अटैक, 28 नवंबर को सुबह दिखेगा घना कोहरा, 'बहुत खराब' श्रेणी में AQI

Delhi Weather Update: 28 नवंबर को राजधानी में ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक जारी रहेगा. सुबह कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा जिससे विजिबिलिटी 200–500 मीटर तक गिर सकती है. अधिकतम तापमान 25-27 डिग्री और न्यूनतम 9–11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. विस्तार से जानिए मौसम का पूरा हाल.

Delhi weather update 28 November
Delhi weather update 28 November

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे की ठंड का अहसास होने लगा है. 27 नवंबर के गिरते तापमान और ठंडी हवाओं के कारण 28 नवंबर को भी राजधानी में ठंड का असर जारी रहने वाला है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज भी सुबह-सुबह दिल्ली के कई इलाकों में कोहरा छाया रहेगा, जिससे की  विजिबिलिटी पर भी असर पड़ सकता है. वहीं दिन के समय में भी आसमान आंशिक रूप से बादल घिरा रहेगा लेकिन बारिश के कोई आसार नहीं है.

Read more!

28 नवंबर के मौसम का हाल

28 नवंबर के मौसम की बात करें तो दिल्ली का मौसम ठंडा और कोहरे वाला रहेगा. वहीं तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान का रेंज 25 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है और न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री के बीच रहने का अनुमान जताया गया है. वहीं शाम होते-होते कई इलाकों में ठंड अचानक से बढ़ने का अनुमान भी जताया गया है.

कोहरे का रहेगा प्रभाव

दिल्ली में 28 नवंबर की सुबह कोहरा छाया रहने की संभावना है. IMD के अनुसार कई इलाकों में हल्का कोहरा पड़ेगा, जिसमें दृश्यता 1000 से 500 मीटर तक रह सकती है. वहीं कुछ जगहों पर मध्यम कोहरा भी बन सकता है, जहां दृश्यता 499 से 200 मीटर तक गिर सकती है. इसका सीधा असर सुबह ऑफिस जाने वालों, स्कूल बसों और आम ट्रैफिक पर पड़ सकता है. उत्तर और पूर्वी दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में कोहरा ज्यादा रहने की संभावना है. यानी की इन इलाकों में गाड़ी चलाने वाले लोगों को खास सावधानी बरतने की जरूरत होगी.

प्रदूषण स्तर ने नहीं हो रहा सुधार

राजधानी दिल्ली में ठंड के अलावा प्रदूषण एक बड़ी परेशानी बनी हुई है. नवंबर महीने में बीते 20 दिनों से AQI 'बहुत खराब' कैटेगरी में रहा है. 27 नवंबर को बवाना, आनंद विहार, रोहिणी सहित कई इलाकों में AQI 350 से ज्यादा रिकॉर्ड हुआ. फिलहाल इसमें कोई राहत की उम्मीद नहीं जताई जा रही है. मौसम विभाग ने बच्चों, बुजुर्गों और अन्य बीमारी पीड़ित लोगों को मास्क पहनकर बाहर निकलने की सलाह दी है.

आने वाले दिनों का हाल

आने वाले दिनों में दिल्ली के मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा. IMD के मुताबिक 29 नवंबर को आसमान साफ रहेगा, हालांकि सुबह हल्का कोहरा पड़ सकता है. 30 नवंबर को हल्के बादल छाए रहेंगे, जबकि 1 दिसंबर को हल्का कोहरा और बादल दोनों बने रह सकते हैं. इसके बाद 2 दिसंबर को मौसम फिर साफ रहेगा, लेकिन सुबह मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. 3 दिसंबर को राजधानी में बादल और हल्के से मध्यम कोहरे का प्रभाव दिख सकता है. तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान फिलहाल थोड़ा बढ़कर 11-12 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, लेकिन दिसंबर की शुरुआत में इसके फिर से गिरने की उम्मीद है.

यह खबर भी पढ़ें: दिल्ली में महिलाओं को क्यों नहीं मिले अब तक 2500 रुपए? खुद सीएम रेखा ने बताई क्यों हो रही देरी

    follow google news