Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में लोगों ठंड और प्रदूषण दोनों से ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार सुबह लोगों ने एक बार फिर घने स्मॉग की परत के साथ दिन की शुरुआत की. हवा में घुला धुआं और धूल प्रदूषण के स्तर को बढ़ा रहा है, जबकि तापमान लगातार नीचे जाता दिख रहा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज यानी 25 नवंबर को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा लेकिन सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. राजधानी में फिलहाल शीतलहर जैसी स्थिति नहीं, लेकिन ठंड तेजी से बढ़ रही है.
ADVERTISEMENT
आज कैसा रहेगा मौसम?
आज 25 नवंबर को दिल्ली में दिन का अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान सामान्य से लगभग 1.6 से 3 डिग्री तक कम रह सकता है, जिससे रात और सुबह के समय ठंड और ज्यादा महसूस होगी. दिन के दौरान हल्की धूप तो रहेगी, लेकिन हवा शांत रहने के कारण ठंडक का असर बना रहेगा.
कोहरा और स्मॉग ने बढ़ाई चिंता
दिल्ली में कोहरा और स्मॉग की स्थिति अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, 25 नवंबर की सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है, जबकि 26 नवंबर को केवल हल्का कोहरा संभावित है. इसके बाद 27 नवंबर से फिर हल्का से मध्यम कोहरा लौट सकता है. लगातार कई दिनों तक कोहरा बने रहने के पीछे राजधानी में हवा का शांत रहना बड़ी वजह है.
AQI की क्या स्थिति?
दिल्ली में हवा बेहद धीमी रहने के कारण राजधानी की वायु गुणवत्ता में सुधार की कोई संभावना फिलहाल नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर–पश्चिम दिशा से हल्की हवा जरूर बहेगी, लेकिन सुबह के समय हवा लगभग शांत रहेगी, जिसकी वजह से स्मॉग जमीन के पास ही जमा रहेगा और फैल नहीं पाएगा. विशेषज्ञों का कहना है कि सुबह और रात के समय AQI सबसे खराब स्तर पर पहुंच सकता है, इसलिए इस दौरान लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. खासकर बच्चों, बुज़ुर्गों, दमा और एलर्जी से परेशान लोगों को सुबह बाहर निकलने से बचना चाहिए, क्योंकि प्रदूषण का असर इन पर सबसे ज्यादा हो सकता है.
आने वाले दिनों का हाल?
दिल्ली में आने वाले 3 से 5 दिनों तक मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ता रहेगा. IMD के मुताबिक, इस अवधि में राजधानी का अधिकतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.. लगातार गिरता पारा इस बात की ओर इशारा करता है कि दिल्ली अब सर्दी के गहरे दौर में प्रवेश कर रही है. इसी बीच, हल्का कोहरा भी हर सुबह बना रहेगा, जिससे की विजिबिलिटी पर असर पड़ सकता है.
ADVERTISEMENT

