दिल्ली-NCR मौसम अपडेट: 2 दिसंबर को लौटेगी शीतलहर की मार, सुबह बढ़ेगी धुंध… AQI भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में

Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में दिसंबर की शुरुआत कड़ाके की ठंड और बेहद खराब हवा की गुणवत्ता के साथ हुई है. सुबह का तापमान तेजी से गिरा, जबकि कई इलाकों में AQI 300 के पार दर्ज हुआ. हल्का कोहरा, शीतलहर और घटती विजिबिलिटी लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं. IMD ने अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में और गिरावट की चेतावनी जारी की है.

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Delhi Weather Update:दिल्ली-NCR में दिसंबर की शुरुआत के साथ ही सर्दी का असर बढ़ने लगा है. यहां सोमवार देर रात तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वही, सुबह हल्की धुंध से हुई ठंड ने लोगों को कंपा दिया. ठंड बढ़ने के साथ ही दिल्लीवासी एयर पॉल्यूशन की मार भी झेल रहे हैं. यहां हवा की गुणवत्ता भी लगातार बिगड़ रही है. दिल्ली में आज सुबह 6 बजे औसत AQI ‘बेहद खराब’ कैटेगरी में दर्ज किया गया. कई इलाकों में तो AQI 300 के पार पहुंच गया. आनंद विहार, बवाना, आरके पुरम, वजीरपुर, ITO, जेएलएन स्टेडियम  जैसे क्षेत्रों में AQI की स्थिति  बेहद खराब बनी हुई है.

Read more!

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 24 से 26°C और न्यूनतम 8 से 10°C के बीच रहने का अनुमान है. यहां सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है. दिल्ली के नॉर्थ, नॉर्थ-ईस्ट, नॉर्थ-वेस्ट, वेस्ट, साउथ, साउथ-वेस्ट, साउथ-ईस्ट, सेंट्रल, ईस्ट दिल्ली, शाहदरा, नई दिल्ली समेत पूरे NCR में कोल्ड वेव कंडीशंस जारी रहेगी. वहीं, रात के समय धुंध और हल्की धुंधलाहट से विजिबिलिटी कम रहने का अनुमान जताया गया है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार, 3 से 7 दिसंबर तक दिल्ली में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है. यहां 3 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 7 से 9°C, 4 दिसंबर को 6 से 8°C और 5 दिसंबर को 5 से 7°C तक पहुंचने की संभावना है. सुबह के दौरान सभी जिलों दिल्ली के 11 जिले व NCR क्षेत्र में शैलो फॉग छाया रहेगा. 5 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है. 6 से 7 दिसंबर तक दिन के तापमान में भी 2 से 3°C की गिरावट दर्ज हो सकती है.

IMD ने लोगों से की अपील

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में तापमान में 2 से 3°C की गिरावट दर्ज की गई है. इसमें सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 5.7°C रहा जो सामान्य से 4.6°C नीचे है. इसके अलावा कई इलाकों में तापमान सीवियर कोल्ड वेव की श्रेणी में पहुंच गया है. अगले पांच दिनों तक दिल्ली-NCR के अधिकांश इलाकों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. IMD ने सुबह के समय यात्रा करने वालों को सतर्क रहने, बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाव के लिए अतिरिक्त एहतियात बरतने की सलाह दी है. वहीं, धुंध और कम विजिबिलिटी के कारण सड़क व एयर ट्रैफिक पर भी हल्का असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: Shocking: दिल्ली में 17 साल के लड़के को CISF जवान ने गोली मारी, इसकी वजह क्या है?

    follow google news