Delhi Weather Alert: ठंड, कोहरे और प्रदूषण के बीच दिल्ली-NCR का मौसम अब करवट लेने वाला है. बीते कुछ दिनों से हल्की गर्माहट और देर शाम-सुबह जो ठंड का असर देखने को मिल रहा था, वह अब 23 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बदलने के आसार है. IMD के मुताबिक राजधानी और आसपास के इलाकों में 23 जनवरी को बादल छाए रहेंगे और दिन में गरज-चमक, तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.
ADVERTISEMENT
वहीं दूसरी ओर एयर पॉल्यूशन लोगों के लिए अभी भी परेशानी बना हुआ है. दिल्ली के कई इलाकों में अभी भी AQI 350 से 390 के बीच रिकॉर्ड किया गया है, जो कि 'बहुत खराब' से 'गंभीर' कैटेगरी में आता है. ऐसे में बारिश से थोड़ी राहत की उम्मीद जरूर है, लेकिन फिलहाल दिल्ली-NCR के लोगों को मौसम और प्रदूषण दोनों की मार झेलनी पड़ सकती है.
23 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 23 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में आसमान आमतौर पर बादलों से घिरा रहेगा. दिन के समय एक-दो दौर की हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान गरज-चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. बारिश और तेज हवाओं के कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सुबह के समय हल्का कोहरा भी बना रह सकता है.
आने वाले दिनों का मौसम कैसा रहेगा
मौसम विभाग के मुताबिक 24 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रह सकते हैं और तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है. इसके बाद 25 और 26 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह और रात के समय ठंड और कोहरे का असर देखने को मिलेगा. 26 जनवरी के आसपास एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है, हालांकि उसका असर दिल्ली-एनसीआर पर कितना पड़ेगा, इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. आने वाले दिनों में तापमान में धीरे-धीरे हल्की बढ़ोतरी भी देखी जा सकती है.
AQI का हाल
22 जनवरी शाम 7 बजे तक दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई. वजीरपुर में AQI 389 और जहांगीरपुरी में 385 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। आनंद विहार और नेहरू नगर में AQI 382, रोहिणी में 377, बवाना में 374, मुंडका में 372, चांदनी चौक में 368, आर.के. पुरम में 367 और पंजाबी बाग में 366 दर्ज किया गया. इन आंकड़ों से साफ है कि राजधानी के अधिकांश इलाकों में हवा सांस लेने के लिए खतरनाक बनी हुई है.
अलर्ट की स्थिति
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को देखते हुए वजीरपुर और जहांगीरपुरी जैसे इलाकों में रेड अलर्ट जैसी स्थिति बनी हुई है, जबकि आनंद विहार, नेहरू नगर, रोहिणी, बवाना, मुंडका, चांदनी चौक, आर.के. पुरम और पंजाबी बाग जैसे इलाकों में ऑरेंज अलर्ट स्तर की हवा दर्ज की गई है. मौसम के लिहाज से 23 जनवरी को हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं को देखते हुए यलो अलर्ट जैसी स्थिति मानी जा रही है.
ADVERTISEMENT

