राजधानी दिल्ली में खाना ऑर्डर कैंसिल करने को लेकर शुरू हुए एक छोटे से विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. यह मामला तब चर्चा में आया जब ऑनलाइन फूड डिलीवर एप zomato से खाना कैंसिल करने पर एक युवक की कथित तौर पर डिलीवरी बॉय और पुलिसकर्मियों ने पिटाई कर दी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, एक शख्स ने zomato से खाना ऑर्डर किया, लेकिन बाद में उसने किसी कारण से ऑर्डर कैंसिल कर दिया. ऑर्डर कैंसिल होने के बावजूद, डिलीवरी बॉय ने युवक से पैसे मांगे. जब युवक ने पैसे देने से मना कर दिया, तो विवाद बढ़ गया और डिलीवरी बॉय ने पुलिस को बुला लिया.
पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप
मौके पर पुलिस पहुंची और आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने घर के अंदर घुसकर उस शख्स को बाहर निकाला और मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के कारण युवक को गंभीर चोटें आईं और बाद में उसे थाने ले जाया गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें यह मारपीट कैद हुई है.
पुलिस का क्या कहना है?
पुलिस ने इस घटना पर सफाई दी है. पुलिस के अनुसार, खाना ऑर्डर करने वाला शख्स शराब के नशे में था और उसने डिलीवरी बॉय को पैसे नहीं दिए. पुलिस का यह भी कहना है कि जब वे मौके पर पहुंचे, तो उस शख्स ने पुलिस के साथ भी बदसलूकी की. इसी कारण उसे थाने ले जाया गया और मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है.
हालांकि, बाद में डिलीवरी बॉय ने अपनी शिकायत वापस ले ली, जिसके चलते युवक को थाने से छोड़ दिया गया. इस पूरी घटना ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई और ग्राहकों के अधिकारों को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
यहां देखें सीसीटीवी फुटेज
ADVERTISEMENT