दिल्ली-NCR में छाया प्रदूषण का साया, गिरने लगी विजिबिलिटी, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन !

दिल्ली-NCR में अचानक बढ़ा प्रदूषण, विजिबिलिटी घटी 1200 मीटर तक. IMD के मुताबिक इसके पीछे की वजह में पाकिस्तान की धूल है.

Air pollution in delhi

फाइल फोटो. इंडिया टुडे.

News Tak Desk

15 May 2025 (अपडेटेड: 16 May 2025, 09:08 AM)

follow google news

गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अचानक खराब हवा और धूल भरी हवाओं ने परेशान कर दिया. राजधानी के आसमान में धुंध की मोटी चादर छा गई, जिससे प्रदूषण का स्तर अचानक बढ़ गया और दृश्यता बेहद कम हो गई. अब मौसम विभाग (IMD) ने इस प्रदूषण के पीछे की बड़ी वजह का खुलासा किया है.

Read more!

मौसम विभाग ने किया चौंकाना वाला खुलासा

मौसम विभाग के मुताबिक यह धूल पाकिस्तान के उत्तरी इलाके से चली और पंजाब-हरियाणा होते हुए दिल्ली पहुंची. बुधवार रात से ही तेज रफ्तार की पश्चिमी हवाएं (30-40 किमी/घंटा) इस धूल को दिल्ली तक खींच लाई थी. इससे दिल्ली और आसपास के शहरों में प्रदूषण के साथ-साथ विजिबिलिटी भी बुरी तरह से प्रभावित हुई.

IGI एयरपोर्ट से भी सामने आई चिंता की तस्वीर

बुधवार रात 10 बजे से 11:30 बजे के बीच पालम इलाके में दृश्यता 4500 मीटर से गिरकर सिर्फ 1200 मीटर रह गई. गुरुवार सुबह भी हालात ठीक नहीं थे और दृश्यता 1200-1500 मीटर तक सीमित रही. बाद में जैसे-जैसे सूरज चढ़ा, धूल पूर्व की ओर बढ़ी और कुछ राहत मिली.

सियासी बयानबाजी भी शुरू 

दिल्ली में अचानक बढ़े इस प्रदूषण पर सियासत भी शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कार्रवाई की मांग की, जबकि पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने जवाब दिया कि “AAP हर मौसम को सियासी मुद्दा बना देती है. यह प्रदूषण प्राकृतिक है, इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.”

इनपुट: कुणाल कुमार

यह भी पढ़ें:  

भारत के पहले बौद्ध CJI: कौन हैं जस्टिस BR गवई, जिनके इन फैसलों ने रचा इतिहास
 

    follow google newsfollow whatsapp