DUSU Result: ABVP के आर्यन मान और NSUI के राहुल झांसला आगे हुए, बाकी पदों का हाल देखिए

DUSU Election: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 में ABVP ने NSUI पर बढ़त बनाई है. अभी मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में अध्यक्ष पद पर आर्यन मान (ABVP) आगे चल रहे हैं.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

19 Sep 2025 (अपडेटेड: 19 Sep 2025, 02:32 PM)

follow google news

Dusu Election Result: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में छात्रसंघ (DUSU) चुनाव 2025 की मतगणना शुरू हो चुकी है. इस बार के चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. 

Read more!

शुरुआती रुझानों में ABVP के उम्मीदवार आर्यन मान अध्यक्ष पद पर NSUI की जोसलिन नंदिता चौधरी से आगे चल रहे हैं. क्या इस बार 17 साल पुराना रिकॉर्ड टूटेगा? आइए, जानते हैं इस चुनाव की हर अहम जानकारी.

16 राउंड के बाद नतीजे

DUSU 2025 Counting Update- 16th Round 

एबीवीपी प्रत्याशी:-
अध्यक्ष - आर्यन मान 21854
उपाध्यक्ष - गोविंद तंवर 16013
सचिव - कुणाल चौधरी 18506
संयुक्त सचिव- दीपिका झा 16501

एनएसयूआई
अध्यक्ष - जोशलीन नंदिता चौधरी 9973
उपाध्यक्ष - राहुल झांसला 22770
सचिव - कबीर 12419
संयुक्त सचिव- लवकुश भड़ाना 13996

आइसा - एसएफआइ
अंजलि -4414
सोहन -3185
अभिनंदना -7672
अभिषेक -6439

DUSU चुनाव कितनी वोटिंग हुई?

दिल्ली यूनिवर्सिटी के 52 कॉलेजों और विभागों में इस बार 1,53,100 रजिस्टर्ड वोटर्स में से 60,272 छात्रों ने वोट डाला. पिछले साल की तुलना में इस बार 4% अधिक मतदान दर्ज किया गया. 

ये हैं NSUI और ABVP के उम्मीदवार:

  NSUI उम्मीदवार ABVP उम्मीदवार
अध्यक्ष जोसलिन नंदिता चौधरी आर्यन मान
उपाध्यक्ष राहुल झांसला  गोविंद तंवर   
सचिव कबीर  कुणाल चौधरी 
संयुक्त सचिव लवकुश भड़ाना दीपिका झा

विवादों से भरा रहा मतदान

चुनाव के दौरान विवाद भी सामने आए. NSUI ने ABVP पर DU प्रशासन के साथ मिलकर EVM में छेड़छाड़ का आरोप लगाया. इसके अलावा, NSUI ने EVM पर ABVP उम्मीदवारों के नाम के सामने स्याही को लेकर भी आपत्ति जताई. हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि EVM को सुरक्षित कमरों में रखा गया था और सीसीटीवी निगरानी में मतगणना हो रही है.

कब आएंगे फाइनल नतीजे?

DUSU चुनाव की मतगणना दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स स्टेडियम के मल्टीपर्पज हॉल के बेसमेंट में सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई. अधिकारियों का कहना है कि नतीजे आज 19 सितंबर 2025 को देर शाम तक घोषित हो सकते हैं. कुल 21 उम्मीदवार चार प्रमुख पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

क्या टूटेगा 17 साल का रिकॉर्ड?

DUSU चुनाव में ABVP और NSUI के बीच पिछले कई सालों से कड़ा मुकाबला रहा है. इस बार के रुझान ABVP के पक्ष में दिख रहे हैं, लेकिन NSUI भी मजबूती से टक्कर दे रही है. क्या इस बार कोई नया चेहरा DUSU की कमान संभालेगा या फिर पुराना रिकॉर्ड टूटेगा? नतीजों का इंतजार हर किसी को है.

    follow google news