DUSU Election: NSUI की जोसलीन नंदिता चौधरी ने डीयू प्रशासन पर लगाए वोटिंग में पक्षपात के आरोप, जारी किया वीडियो

DUSU Election: NSUI की उम्मीदवार जोसलीन नंदिता चौधरी ने ABVP और DU प्रशासन पर मिलीभगत और EVM धांधली के आरोप लगाए. देखें वीडियो और जानें पूरा विवाद.

जोसलीन नंदिता चौधरी ने डूसू चुनाव में EVM धांधली का आरोप लगाया
जोसलीन नंदिता चौधरी ने डूसू चुनाव में EVM धांधली का आरोप लगाया

न्यूज तक डेस्क

• 04:15 PM • 18 Sep 2025

follow google news

DUSU Election: राजधानी में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के लिए सुबह से वोटिंग शुरू हो चुकी है. इसी बीच वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बात ही बवाल मच गया और वोट चोरी के आरोप लगाए जाने लगे. एनएसयूआई(NSUI) से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जोसलीन नंदिता चौधरी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) के कैंडिडेट को जिताने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन पर मिलीभगत के आरोप लगाए है. आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला.

Read more!

जोसलीन से लगाए वोट चोरी के आरोप

जोसलीन नंदिता चौधरी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर ईवीएम का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, हंसराज कॉलेज और किरोड़ीमल कॉलेज में एबीवीपी के कैंडिडेट आर्यन मान के नाम के आगे वाले बटन को ब्लू इंक लगाकर हाईलाइट किया गया है. सरेआम वोट चोरी हो रही है. खुलेआम EVM में धांधली हो रही है और कॉलेज प्रशासन पूरी तरह ABVP के साथ खड़ा है.

यहां देखें वीडियो

जोसलीन द्वारा पोस्ट किए गए दूसरे वीडियो में वह यह भी कह रही है कि, हर ईवीएम पर चीटिंग हो रही है. मैंने खुद जाकर ब्लू इंक को साफ किया है और उसके बाद में ये लोग बहाने बना रहे हैं कि ब्लाइंड स्टूडेंट्स के लिए हुआ है. हर ईवीएम पर हंसराज कॉलेज में चीटिंग हो रही है, मैं किरोड़ीमल कॉलेज में जाकर आई हूं उसमें भी यही स्थिति है.

यहां देखें वीडियो

कॉलेज प्रशासन पर लगाया ये आरोप

जोसलीन ने एक और वीडियो पोस्ट करते हुए पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने लिखा कि ABVP और कॉलेज प्रशासन सब मिले हुए है. हर कॉलेज के बाहर गुंडे और बदमाश खड़े होकर मेरे समर्थकों और NSUI कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं. क्या पुलिस प्रशासन सो रहा है. वहीं एक वीडियो में जोसलीन अपने एक समर्थक को दिखाते हुए कहती है कि इनके साथ कल रात को मारपीट हुई है. बहुत दिनों पहले मेरी गाड़ियों से मेरी पर्चियां निकाल कर फेंक दी गई थी. आगे वो सवाल करते हुए कहती है कि यह जो  चीटिंग हो रही है उसका रिस्पांसिबल कौन है? कौन मुझे इस पर न्याय दिलाएगा?. जोसलीन ने कहा कि मैंने सारे टीचर्स से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करी कि सर प्लीज मेरे साथ ऐसा मत करो.

यहां देखें वीडियो

डीयू प्रशासन ने नहीं मिला कोई जवाब

जोसलीन के तमाम आरोप लगाने के बाद भी डीयू प्रशासन की तरफ से कोई भी आधिकारिक जवाब नहीं आया है. हालांकि जोसलीन और उनके समर्थक एबीवीपी पर लगातार वोट चोरी और गुंडागर्दी का आरोप लगा रही है.

यह खबर भी पढ़ें: ASAP की रणनीतिक वापसी: इस साल संगठन निर्माण, अगले साल DUSU में दमदार एंट्री की तैयारी

    follow google news