गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में पकड़े गए करोड़पति निवेशक अजय गुप्ता के भाई के साथ 2 साल पहले क्या हुआ था?

गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन क्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद पुलिस की कार्रवाई तेज है. दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार अजय गुप्ता पर क्लब में भारी निवेश और लूथरा बंधुओं से गहरे लिंक होने के बड़े आरोप सामने आए हैं. इस बीच अजय गुप्ता के भाई के साथ हुई 2 साल पहले एक घटना के बारे में भी पता चला है.

Goa Fire Accident Update
Goa Fire Accident Update

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Goa Fire Accident Update: गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में 7 दिसंबर हुए अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हो गई थी. गोवा पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. इसके तकत पुलिस ने कई आरोपियों को अरेस्ट किया है. इसी में से अजय गुप्ता नामक एक आरोपी दिल्ली से पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि अजय गुप्ता और अमित ने इस नाइट क्लब में बड़ा इंवेस्टमेंट किया था. पुलिस ने अजय लाजपत नगर के एक प्राइवेट अस्पताल के पकड़ा. अजय यहां अपनी स्पाइन की बीमारी की बता बताकर एडमिट हुआ था. पकड़े के बाद पुलिस अस्पताल से लेकर उसे क्राइम ब्रांच के ऑफिस लेकर पहुंची. इसी बीच अब अजय गुप्ता और उसके भाई को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. 

Read more!

मामले में जब अजय गुप्ता से हमारे सहयाेगी चौनल 'आजतक' सवाल किए तो उन्होंने कहा कि वो स्लीपिंग पार्टनर था. उसे कुछ नहीं पता. हालांकि उसने इसके अलावा किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया. पुलिस आरोपी अजय गुप्ता को जब क्राइम ब्रांच ऑफिस के लेकर जा रही थी तो उसने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था. हाथ में ड्रिप की बैंडेज लगी हुई थी. जानकारी के अनुसार, बीते साल जारी किए गए एक GST सर्टिफिकेट में पता चला था कि अजय गुप्ता क्लब में लूथरा बंधुओं के साथ पार्टनर था.

कौन है अजय गुप्ता?

आपको बता दें कि अजय गुप्ता नार्थ दिल्ली के फेमस बिल्डर रहे अमित गुप्ता का भाई है. अमित की बुराड़ी में 2 साल पहले गोगी गैंग ने हत्या कर दी थी. उसकी मौत के बाद पता चला था कि अमित गुप्ता काे कई नामी लोगों ने मार्केट में लगाने के लिए पैसों दिए हुए थे. अमित की हत्या के बाद उसके भाई अजय गुप्ता ने इसका जिम्मा संभाला और अब वो मार्केट में पैसे लगाने लगा. ये भी खुलासा हुआ है कि लूथरा बंधुओं के क्लब्स में भी अमित और अजय गुप्ता ने मोटा पैसा लगाया हुआ था. गोवा पुलिस अब अजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लूथरा बंधुओं के साथ हुई उसकी ट्रांजेक्शंस के बारे में पता लगाएगी.

ये भी पढ़ें:दिल्ली से गोवा छुट्टियां मनाने पहुंचा था परिवार...फिर भाभी-देवर और सालियों के साथ हुआ ये बड़ा कांड

क्लब के मालिक भागे थाईलैंड

गौरतलब है कि गोवा क्लब में आग लगने वाले हादसे के बाद 25 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद ही क्लब के मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा थाईलैंड भाग गए थे. अब दोनों का पासपोर्ट कैंसिल करवाने के लिए गोवा पुलिस ने रीजनल पासपोर्ट ऑफिस को एक लेटर लिखा है. वहीं, क्लब के अन्य साझेदार गुरुग्राम के अजय गुप्ता और ब्रिटिश नागरिक सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया.

पुलिस ने क्या बताया?

मामले में पुलिस ने बताया कि अजय गुप्ता दिल्ली के लाजपत नगर इलाके के एक प्राइवेट अस्पताल में स्पाइन की बीमारी की बात कहकर एडमिट हो गया था. उसे गोवा पुलिस और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अजय गुप्ता को क्राइम ब्रांच ऑफिस में लेकर जाया गया. यहां से अब उसे ट्रांजिट रिमांड पर गोवा ले जाने की तैयारी है.

 

इनपुट : हिमांशु मिश्रा / अरविंद ओझा

ये भी पढ़ें: दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट हुई मारपीट के बाद सामने आए वकील राकेश किशोर, बताया क्यों लगाया था "सनातन धर्म की जय हो" का नारा

    follow google news