वतन लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, अंतरिक्ष में किए ये 7 महत्वपूर्व प्रयोग, जो भारत में लाएंगे क्रांति!

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की वतन वापसी पर दिल्ली में भव्य स्वागत हुआ. जानें उनकी ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा, वैज्ञानिक प्रयोग और भारतीय स्पेस मिशन में नए कीर्तिमान.

NewsTak

NewsTak

• 08:52 AM • 17 Aug 2025

follow google news

Read more!

भारत के लिए अंतरिक्ष इतिहास में नया चेप्टर लिखने वाले भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला रविवार देर रात वतन लौट आए. दिल्ली एयरपोर्ट पर जब उनका विमान उतरा तो वहां मौजूद लोगों ने जोरदार तालियों और भारत माता की जयकारों से उनका जोरदार स्वागत किया.

शुभांशु के स्वागत के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, इसरो प्रमुख डॉ. वी. नारायणन समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी कामना शुक्ला और बेटे ने भी उनका स्वागत किया.  

डॉ. जितेन्द्र सिंह ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि "गगनयान मिशन के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की वापसी भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के गौरवशाली सफर को दर्शाती है. यह क्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के लिए गर्व का प्रतीक है."

18 दिन का अंतरिक्ष सफर और कई अनोखे प्रयोग

शुभांशु जुलाई में अंतरिक्ष मिशन "Axiom-4" के जरिये भारतीय ध्वज लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पहुंचे थे, जहां उन्होंने करीब 18 दिन वहां बिताए. इस दौरान 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग और 20 जागरूकता संबंधी सत्र पूरे किए.

क्या-क्या प्रयोग किए?

शुभांशु ने अंतरिक्ष में बिताए 18 दिनों में 7 प्रयोग किए. इन प्रयोगों में भारत के लिए खास महत्व रखने वाले रिसर्च शामिल थे. इनमें हरे चने और मेथी के बीजों का अंकुरण, इंसानी शरीर पर माइक्रोग्रैविटी प्रभाव का अध्ययन, मांसपेशियों की कमजोरी, और ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस जैसे एडवांस शोध प्रमुख रहे. माना जा रहा है कि ये प्रयोग भविष्य में अंतरिक्ष कृषि, स्वास्थ्य विज्ञान और नई तकनीक के क्षेत्र में बड़ी दिशा देंगे.

ट्रेनिंग और मिशन की तैयारी

इस ऐतिहासिक यात्रा से पहले शुभांशु ने अमेरिका में एक साल तक कठोर ट्रेनिंग ली थी. 25 जून 2025 को वे फ्लोरिडा के केप कैनावरल से स्पेसX ड्रैगन कैप्सूल के जरिये अंतरिक्ष की ओर रवाना हुए और 26 जून को ISS पहुंचे. उनके साथ अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोस उज्नांस्की-विस्निव्स्की और हंगरी के टिबोर कापु भी थे.

पीएम मोदी से मिलेंगे!

शुभांशु शुक्ला जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके बाद अपने होमटाउन लखनऊ जाएंगे, जहां उनके स्वागत के लिए रोड शो की तैयारी है. इसके बाद वह 22-23 अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कार्यक्रम में भी वे हिस्सा लेंगे.

    follow google news