JNU Election Result 2025: कौन हैं अदिति मिश्रा, जिन्होंने JNU में अध्यक्ष पद पर फिर लहराया लाल झंडा

JNU Election Result 2025: जेएनयू छात्र संघ चुनाव 2025 के नतीजों में लेफ्ट की तरफ से अदिति मिश्रा ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर ली है. वे बनारस की रहने वाली और JNU में CCPPT से PhD कर रही हैं.

Aditi Mishra JNU President
Aditi Mishra JNU President

न्यूज तक डेस्क

06 Nov 2025 (अपडेटेड: 06 Nov 2025, 08:50 PM)

follow google news

JNU Election Result 2025: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रसंघ चुनाव 2025 की मतगणना पूरी हो गई है. इसमें अध्यक्ष पर लेफ्ट की उम्मीदवार अदिति मिश्रा ने बड़े मतों जीत हासिल कर ली है. आपको बता दें कि जेएनयू छात्र संघ में अध्यक्ष पद लेफ्ट के उम्मीदवार अदिति को 0000 वोट मिले. वहीं, ABVP के उम्मीदवार विकास पटेल दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 0000 वोट हासिल किए. वहीं, इस पद पर तीसरे नंबर पर शिंदे PSA की विजयलक्ष्मी रहीं. 

Read more!

कौन हैं JNU की नई अध्यक्ष अदिति मिश्रा?

आपको बता दें कि अदिति मिश्रा (Aditi Mishra JNU) यूपी के बनारस की रहने वाली हैं. इस समय वे JNU में Centre for Comparative Politics and Political Theory (CCPPT) से PhD कर रही हैं. उन्हें इस बार AISA ने अपना उम्मीदवार बनाया था. इससे पहले वे 2017 में बीएचयू में आंदोलन के दौरान चर्चा में आई थीं.

मंगलवार को डाले गए थे वोट

आपको बता दें कि JNU का छात्र संघ चुनाव में पिछले मंगलवार को वोट डाले गए थे. जिसके मतगणना आज सुबह से ही जारी थी. JNU के छात्र संघ चुनाव इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), एनएसयूआई, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) के उम्मीदवार मैदान में हैं. 

यहां देखें अदिति मिश्रा का प्रेसिडेंशियल स्पीच

कौन कौन थे उम्मीदवार?

गौरतलब है कि इस बार JNU में अध्यक्ष पद के ये उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें

    follow google news