Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने सटीक जवाबों के लिए जानी जाती है. अक्सर जब उनसे दिल्ली के बारे में कोई प्रश्न पूछा जाता है तो वह बड़ी बेबाकी से उस प्रश्न का उत्तर देती हैं. गुरुवार को सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली में आयोजित 'इंडिया टुडे वुमन समिट' में कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसमें मुख्यमंत्री ने सरकार, जनता और अपने निजी सवालों पर बेबाकी से जवाब दिया. अब उनसे जुड़ा एक निजी सवाल भी पूछा गया था, जिसका सीएम रेखा ने पूरी ईमानदारी से जवाब दिया, अब सीएम के जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
दिल्ली में जलभराव पर क्या बोली रेखा गुप्ता?
मॉनसून बारिश से दिल्ली में जगह-जगह जलभराव के सवाल पर सीएम रेखा गुप्ता ने स्वीकार करते हुए कहा, बिल्कुल कई जगह पानी भरा होगा. हम ऐसा नहीं कह रहे हैं कि पिछले 27 वर्षो का बैकलॉग हमने 5 महीनों में पूरा नहीं किया. एकदम नहीं भर सकते हैं. दिल्ली में सरकार ने आते ही सभी वॉटरलॉग प्वॉइंट की लिस्ट तैयार करके एक नोडल ऑफिसर तय किया और उसको जिम्मेदारी सौंपी गई. जिसका काम वह प्रॉब्लम सॉल्व करने की है.
मिंटो ब्रिज पर जलभराव का समाधान कैसा हुआ?
मिंटो ब्रिज पर लंबे समय से जलभराव को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि एक दिन में कोई समाधान नहीं हो पाता...अगर राज्य की मुख्यमंत्री को चार बार जाकर के उस समस्या के समाधान के लिए कारण और निवारण समझना पड़ा. इससे आप समझ सकते हैं कि पिछले सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर की क्या स्थिति छोड़कर गई होगी.
पति से जुड़े निजी सवाल पर क्या जवाब दिया?
ऑफिस और जिदंगी के बदलाव को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने बताया कि सच में जीवन में हर मोड़ पर कुछ नया मिलता है और जिस दिन मुझे सीएम बनाने का ऐलान हुआ और मैं जब शपथ के लिए घर से निकल रही थी तो मेरे पति ने पूछा कि कौनसी शर्ट पहनूं...इसपर किस्से सुनाते हुए सीएम ने हंसते हुए कहा कि क्या खाया-पिया आज भी ये देखना मेरी जिम्मेदारी है.
एक और दूसरा वाक्या शेयर करते हुए कि सीएम ने बताया कि 2 दिन पहले मेरे घर गेस्ट आए थे..मैंने तैयारी के बारे में पूछा कि घर में सब्जी है ना...इसी तरह कई चीजें पर सीएम ने कार्यक्रम में अपनी बात रखी और बताया कि अपने काम के साथ परिवार को देखना भी जिम्मेदारी है.
देखें वीडियो
ADVERTISEMENT