Lajpat Nagar Murder Case: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बुधवार देर शाम मां और बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इस जघन्य अपराध को घर के ही नौकर ने अंजाम दिया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मालकिन के डांटने पर उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.
ADVERTISEMENT
खूनी रात और बंद दरवाजा
घटना लाजपत नगर के एक घर में रात के समय हुई, जब महिला के पति कुलदीप घर से बाहर थे. जब कुलदीप रात करीब 9:40 बजे घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है और सीढ़ियों पर खून के निशान हैं. तुरंत उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुई.
बेडरूम और वॉशरूम में मिले शव
घर के अंदर का नजारा चौंकाने वाला था. 42 वर्षीय रुचिका का शव बेडरूम में खून से लथपथ मिला, जबकि उनके 14 वर्षीय बेटे कृष का शव वॉशरूम से बरामद किया गया. पुलिस ने तुरंत शवों को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की.
नौकर ने कबूला जुर्म
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घर में काम करने वाले नौकर मुकेश को गिरफ्तार कर लिया. मुकेश बिहार का रहने वाला है और परिवार के लिए ड्राइवर का काम करने के साथ-साथ कपड़े की दुकान पर हेल्पर के रूप में भी सेवा देता था. सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में मुकेश ने स्वीकार किया कि मालकिन रुचिका द्वारा डांटे जाने से नाराज होकर उसने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया.
ADVERTISEMENT