राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक बार फिर दिन दहाड़े बीच सड़क पर गुंडागुर्दी का मामला सामने आया है, जहां थार से आए दबंगों ने एक परिवार के लोगों को बुरी तरह से पीटा है. दबंगों ने घर की महिला को भी बाल पकड़कर मारा है. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. अब दबंगों का परिवार के साथ मारपीट के वीडियो भी सामने आए है. मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना 2 जनवरी की है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला...
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
यह मामला दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके का है, जहां बीते 2 जनवरी को दबंगों ने एक परिवार को पीटा है. मिली जानकारी के मुताबिक दबंगों ने गर्ग फैमिली की प्रॉपर्टी पर कब्जा कर रखा है. परिवार ने उन्हें प्रॉपर्टी खाली करने को नोटिस भेजा था जिससे की वह बौखला गए. बौखलाए बदमाश थार में बैठकर आए और उन्होंने सबसे पहले राजेश गर्ग को पीटा. इस दौरान जब बीच-बचाव करने के लिए रीता गर्ग आई तो दबंगों ने उनके बाल पकड़कर मारे और पेट पर भी लात मारी. इस पूरी घटना का वीडियो वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.
यहां देखें वीडियो
शख्स को घर से खींचा और नग्न कर पीटा
वहीं इस मामले का एक और वीडियो सामने आया है जहां देखा जा सकता है वासु(राजेश गर्ग का बेटा) घर की ओर भाग रहा है और दबंग उसका पीछा कर रहे है. वासु घर में अंदर की ओर जाने के लिए प्रयास करता है लेकिन दबंग एक नहीं सुनते और उसे खींचते हुए बाहर निकालते है और फिर सीढ़ियों पर भी उसे खींचकर नीचे की ओर ले जा रहे है. फिर वे वासु को बाहर लाकर उसे नंगा करके बाहर खूब पीटते है. लेकिन सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान वहां मौजूद भीड़ तमाशा देखती रही और किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं की.
यहां देखें वीडियो
रीता गर्ग ने सुनाई आपबीती
इस मामले में रीता गर्ग ने अपनी आपबीती सुनाई है. रीता ने साफ तौर पर आरोपियों का नाम लेते हुए कहा कि इस मामले में पिंटू यादव उसका बेटा विकास यादव, शुभम यादव, ओमकर यादव, पवन सिंह है मनोज आरोपी है. उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए मैं दौड़ कर थाने पहुंची और जब पुलिस आई तब आरोपी वहीं खड़े थे. रीता ने आगे कहा कि, वारदात के बाद मेरे पति की दवाई चल रही है और मेरा बेटा पिंटू यादव के डर से घर छोड़कर कही चला गया है, क्योंकि उन्होंने जान से मारने की धमकी दी है.
यहां देखें वीडियो
'प्रशासन मेरा कुछ नहीं कर सकता'
रीता ने कहा कि पिंटू यादव ने हमें बोला कि प्रशासन मेरा कुछ नहीं कर सकता है. वहीं आरोपी ओमकार यादव बीजेपी का प्रवक्ता है और कहता है कि मेरा बड़े-बड़े नेताओं से पहचान भी है. साथ ही उसने बड़े-बड़े नेताओं के साथ फोटो भी डाल रखी है. उन्होंने आगे कहा कि पवन आरएसएस से जुड़ा है और कहता है कि पैसे की कोई नमी नहीं है, हम पैसा फेंकेंगे और सारा काम हो जाएगा.
यहां देखें ओमकार का फोटो
पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
कहा जा रहा कि जब दबंग राजेश और उसके बेटे को पीट रहे थे, तभी बाइक पर पुलिस वाले आते हैं. लेकिन दबंग पुलिस के आने पर भी मौके पर मौजूद थे और सीना तान कर खड़े थे. फिलहाल डीसीपी ईस्ट के मुताबिक लक्ष्मी नगर मारपीट के मामले में BNSS की धारा 115(2)/126(2)/329(4)/333/74/351(3)/79/3(5) की तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले के मुख्य आरोपी सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन सीसीटीवी में मारपीट करते हुए कई लोग दिख रहे है जो अभी फरार है और दिल्ली पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
यह खबर भी पढ़ें: शाहदरा में रिटायर्ड टीचर और उनकी पत्नी की घर में हत्या, बेटे ने पुलिस को कॉल कर सुनाई ये कहानी
ADVERTISEMENT

