दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 42 IAS -DANICS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, इनको राजधानी से भेजा बाहर

Delhi IAS -DANICS Transferred List: दिल्ली की नई सरकार ने कामकाज संभालते ही बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार ने 42 बड़े अफसरों का तबादला कर दिया है.

NewsTak

न्यूज तक

• 11:09 AM • 17 May 2025

follow google news

Delhi IAS -DANICS Transferred List: दिल्ली की नई सरकार ने कामकाज संभालते ही बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार ने 42 बड़े अफसरों का तबादला कर दिया है. इनमें IAS और DANICS सेवा के अधिकारी शामिल हैं.

Read more!

बड़े पदों पर नए अफसर

इस तबादले की लिस्ट में कई बड़े सचिव और कमिश्नर बदले गए हैं. वित्त सचिव, परिवहन आयुक्त, स्वास्थ्य सचिव और पर्यावरण सचिव जैसे जरूरी पदों पर नए अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है. संभागीय आयुक्त भी अब नए होंगे.

दिल्ली से बाहर भी भेजे गए अफसर

कुछ बड़े अफसरों को दिल्ली से बाहर भी भेजा गया है. वित्त और राजस्व विभाग के बड़े अफसर आशीष चंद्र वर्मा को जम्मू-कश्मीर भेजा गया है. पर्यावरण और वन विभाग के बड़े अफसर अनिल कुमार सिंह भी अब जम्मू-कश्मीर में काम करेंगे. सतर्कता विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार का ट्रांसफर मिजोरम कर दिया गया है.

लंबे समय से था इंतजार

यह प्रशासनिक बदलाव काफी समय से रुका हुआ था. दिल्ली में कई अफसरों की नियुक्ति और ट्रांसफर पिछले कुछ महीनों से नहीं हो पा रहे थे. जानकारों का कहना है कि सरकार चाहती है कि नई टीम आकर काम में तेजी लाए और शासन को एक नई दिशा मिले. सरकार का लक्ष्य है कि नए अफसर विभागों को और भी efficient और जवाबदेह बनाएं.

सरकार का लक्ष्य: तेजी और जवाबदेही

सरकार चाहती है कि नई टीम मिलकर काम करे और हर काम समय पर हो. अफसरों को अब अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभानी होगी. पिछली आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार और अफसरों के बीच कुछ अनबन की खबरें आती रहती थीं. इस वजह से भी यह बदलाव जरूरी माना जा रहा था.

आप सरकार पहले अफसरों पर आरोप लगाती थी कि वे अपनी मर्जी से काम करते हैं और सरकार से सलाह नहीं लेते. अब नई सरकार चाहती है कि सब मिलकर काम करें.

    follow google newsfollow whatsapp