Delhi Metro: सिर्फ 400 रुपये देकर दिल्ली के इस मेट्रो स्टेशन पर ठहरिए पूरी रात! सुविधाएं देखकर हैरान रह जाएंगे आप

Delhi Metro Pod hotel: दिल्ली मेट्रो ने देर रात सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किल आसान कर दी है. अब नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर सिर्फ 400 रुपये में पूरी रात ठहरने की सुविधा मिलेगी, वो भी आरामदायक बेड, लॉकर और मनोरंजन के साथ.

Representative Image (Photo Ai)

Representative Image (Photo Ai)

News Tak Desk

08 Apr 2025 (अपडेटेड: 08 Apr 2025, 11:59 AM)

follow google news

देश की राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन मानी जाने वाली दिल्ली मेट्रो अपने यात्रियों की सुविधाओं का हमेशा खास ख्याल रखती है. लेकिन रात 11 बजे के बाद आखिरी मेट्रो के समय स्टेशन पर मौजूद लोगों को गेट से बाहर कर दिया जाता है. ऐसे में उन लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है जो किसी वजह से कुछ वक्त या फिर रात बिताने के लिए ठिकाने की तलाश कर रहे होते हैं. अब लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इस समस्या का समाधान निकाल लिया है. DMRC ने 'मेट्रो स्टे' (Metrostay Pod Hotel) नाम से एक खास होटल सुविधा शुरू की है, जहां यात्री कुछ रुपये देकर पूरी रात रुक सकते हैं.

Read more!

मात्र 400 रुपये में पूरी रात रुके

'मेट्रो स्टे' में यात्रियों को आरामदायक बंक बेड उपलब्ध कराया गया है, जिसमें पर्याप्त जगह के साथ-साथ सामान की सुरक्षा के लिए डिजिटल लॉकर की व्यवस्था भी है. खास बात यह है कि यहां यात्री मात्र 400 रुपये में पूरी रात रुक सकते हैं. इसके अलावा, कोवर्किंग स्पेस की सुविधा दी गई है, जहां यात्री अपने ऑफिस के काम कर सकते हैं. मनोरंजन के लिए गेम एरिया मौजूद है, जिसमें कैरम जैसे इंडोर गेम्स और आरामदायक सिटिंग एरिया के साथ-साथ फिल्म देखने के लिए थिएटर भी उपलब्ध है. महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अलग फीमेल डॉर्मिटरी और वॉशरूम की व्यवस्था भी की गई है.

अभी सिर्फ नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर सुविधा

फिलहाल यह सुविधा केवल नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर शुरू की गई है. इस स्टेशन का चयन इसलिए किया गया है, क्योंकि यहां से दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन जुड़ती है, जिससे हवाई यात्रा करने वाले यात्री आसानी से एयरपोर्ट तक पहुंच सकते हैं. लंबी हवाई यात्रा के बाद आने-जाने वाले लोग इस होटल में आराम कर सकते हैं. साथ ही, नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पैदल दूरी पर है. ऐसे में अगर किसी की सुबह की ट्रेन है और वे रात को पहुंच गए हैं, तो वे इस होटल में रुककर सुबह तक का इंतजार आराम से कर सकते हैं.

भविष्य के लिए योजना

जानकारी के मुताबिक, अभी यह सुविधा सिर्फ नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन तक सीमित है. हालांकि, अगर 'मेट्रो स्टे' (Metrostay Pod Hotel) का यह प्रोजेक्ट सफल होता है, तो भविष्य में DMRC कुछ अन्य मेट्रो स्टेशनों पर भी ऐसी व्यवस्था शुरू कर सकता है. यह कदम न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि दिल्ली मेट्रो को और भी यात्रा-अनुकूल बनाएगा.

ये भी पढ़िए: दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा में लगाई गई ये शर्त, पिंक टिकट की सुविधा होगी खत्म

    follow google newsfollow whatsapp