नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ कांड: रेलवे मंत्रालय ने लिया सख्त फैसला, 5 अफसरों पर गिरी गाज!

New Delhi Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भीषण भगदड़ की घटना के करीब दो हफ्ते बाद, रेलवे मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें दिल्ली डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM), एडिशनल DRM, स्टेशन डायरेक्टर, सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर शामिल हैं.

NewsTak

ललित यादव

05 Mar 2025 (अपडेटेड: 05 Mar 2025, 11:26 AM)

follow google news

New Delhi Station Stampede Case: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भीषण भगदड़ की घटना के करीब दो हफ्ते बाद, रेलवे मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें दिल्ली डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM), एडिशनल DRM, स्टेशन डायरेक्टर, सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर शामिल हैं. यह कार्रवाई 4 मार्च 2025 को की गई, जिसके पीछे 15 फरवरी को हुई उस दुर्घटना को माना जा रहा है, जिसमें 18 यात्रियों की मौत हो गई थी. 

Read more!

भगदड़ में कितने मौतें हुई?

15 फरवरी 2025 की शाम को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब महाकुंभ मेला में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान भगदड़ मचने से 18 लोगों की जान चली गई और दर्जनों यात्री घायल हो गए. अधिकारियों के अनुसार, भीड़ प्रबंधन में कमी और स्टेशन पर अपर्याप्त व्यवस्था इस हादसे की बड़ी वजह बनी. इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे.

किन अधिकारियों का तबादला हुआ?

रेलवे बोर्ड और नॉर्दर्न रेलवे की ओर से जारी अलग-अलग आदेशों में निम्नलिखित अधिकारियों के तबादले की घोषणा की गई:

  1. DRM सुखविंदर सिंह: जुलाई 2023 में दिल्ली डिविजन के DRM बने सुखविंदर सिंह का कार्यकाल इस साल के अंत में खत्म होने वाला था. अब उनकी जगह नॉर्थ सेंट्रल रेलवे जोन के पुष्पेश आर त्रिपाठी को नियुक्त किया गया है.
  2. एडिशनल DRM विक्रम सिंह राणा: इनकी जगह वरिष्ठ अधिकारी समीर कुमार को जिम्मेदारी दी गई है.
  3. स्टेशन डायरेक्टर महेश यादव: इनके स्थान पर लक्ष्मी कांत बंसल नए स्टेशन डायरेक्टर होंगे.
  4. सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर आनंद मोहन: इनकी जगह निशांत नारायण को नियुक्त किया गया है.
  5. RPF ASC महेश चंद सैनी: इनके स्थान पर कोटा डिविजन (वेस्ट सेंट्रल रेलवे) के चेतन दिलीपराव जिचकर को तैनात किया गया है.

तबादले का भगदड़ से जुड़ा कनेक्शन

रेलवे के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हालांकि तबादला आदेशों में कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है, लेकिन समय को देखते हुए यह साफ है कि यह कार्रवाई भगदड़ की घटना से जुड़ी हुई है. अधिकारी ने कहा, "मंत्रालय का मानना है कि इन अधिकारियों की ओर से लापरवाही और कर्तव्य में चूक हुई, जिसके चलते यह हादसा हुआ." सूत्रों के मुताबिक, DRM और ADRM जैसे कुछ अधिकारियों का तबादला उनकी सामान्य अवधि से पहले ही कर दिया गया है, जो इस घटना की गंभीरता को दर्शाता है.

    follow google newsfollow whatsapp