दिल्ली के जाफराबाद में गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसा कांड, आधी रात फैजल और नदीम पर 50 सेकेंड में बरसीं 45 गोलियां

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म जैसा डबल मर्डर सामने आया है. आधी रात 50 सेकेंड तक चली गोलीबारी में फैजल और नदीम की मौत हो गई. हमलावर स्कूटी और बाइक से आए थे. हमलावरों में मृृतकों का एक रिश्तेदार भी था.

NewsTak
गोेलियों की तड़तड़ाहट से थर्राई उत्तर पूर्वी दिल्ली. तस्वीर: प्रतीकात्मक.

अरविंद ओझा

follow google news

अनुराग कश्यप की निर्देशित फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में जैसा गैंगवार दिखाया गया है वैसा ही कांड मंगलवार की रात उत्तर पूर्वी दिल्ली में हो गया.  जाफराबाद इलाके में आधी रात बंदूकें तड़तड़ाने लगीं. पूरा इलाका सहम गया. एक के बाद एक फायर. 50 सेकेंड तक गोलियां बरती रहीं. पुलिस पहुंची तो मौके पर फैजल का शव मिला. नदीम को कुछ लोग अस्पताल लेकर गए थे. वहां उसे भी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. 

Read more!


बताया जा रहा है कि हमलावरों की संख्या करीब पांच थी. वे स्कूटी और बाइक से आए थे. उन्होंने फैज़ल और नदीम पर गोलियों की बौछार कर दी. जांच के दौरान जब पुलिस को पता लगा कि हमलवारों में से एक नदीम और फैज़ल के बुआ का बेटा भी था. फैजल और नदीम की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि इस डबल मर्डर के पीछे हथियारों की तस्करी में बर्चस्व कायम करना भी एक मोटिव हो सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

क्या है पूरा मामला? 

15 और 16 दिसम्बर की आधी रात 1 बजकर 40 मिनट पर कंट्रोल रूम को एक कॉल मिली. बताया गया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के जफराबाद इलाके के ऋषि कर्दम मार्ग पर चौहान बांगर के पास गोली चली है. पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो उन्हें फैज़ल का शव खून से लथपथ मिला. फैजल को कई गोलियां लगी थीं. पुलिस को मौके से ही पता लगा कि फैजल के बड़े भाई नदीम को कुछ लोग हॉस्पिटल ले गए हैं. हॉस्पिटल से पता लगा कि नदीम को मृत हालात में वहां ले जाया गया था. 

50 मिनट में 45 राउंड चली गोलियां  

बाइक और स्कूटी पर सवार 5 हमलावरों ने नदीम और फैजल पर 50 सेकेंड में 45 राउंड फायरिंग की. जिस तरह से 40 गोली चलाकर दोनो सगे भाइयों की हत्या की गई उससे गैंगवार की भी आहट नजर आ रही है. 

कौन हैं फैजल और नदीम? 

नदीम जिसकी हत्या हुई वो इंटरनेशनल हथियार सप्लायर सलीम पिस्टल से जुड़ा हुआ था. नदीम और फैजल की नजदीकी गैंगस्टर हाशिम बाबा के साथ भी था. नदीम हथियारों को बड़ा सप्लायर था. सलीम पिस्टल को हाल ही में खुफिया एजेंसियों ने बड़े ऑपरेशन के बाद नेपाल से पकड़ा था. इसके बाद पुलिस ने इलाके के कुछ युवकों से पूछताछ की थी. पूछताछ जिनसे की गई थी उसमें नदीम का भी नाम था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक डबल मर्डर के पीछे हथियारों की तस्करी में बर्चस्व कायम रखना मोटिव हो सकता है. हत्याकांड का मास्टरमाइंड बॉबी नाम का शख्स भी बड़ा हथियार सप्लायर है. ये पंजाब के बड़े गैंगस्टर से जुड़ा हुआ है. 

पुलिस की जांच में ये एंगल भी है कि कहीं दोनो भाइयों की हत्या की वजह मुखबिरी की आशंका तो नहीं है क्योंकि पहले नदीम को धमकी भी दी गई थी. धमकी के बाद समझौता भी हुआ था लेकिन बात बनी नहीं. दोनों भाइयों के क़त्ल के लिए जिस तरह के हथियार का इस्तेमाल किया गया है उससे भी आशंका है कि इसकी साजिश पहले से रची जा रही थी. फिलहाल दिल्ली पुलिस की कई टीमें दोनों भाइयों के कातिलों की तलाश में दिल्ली, हरियाणा उत्तर प्रदेश में छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच जारी है. 

यह भी पढ़ें: 

Shocking: दिल्ली में 17 साल के लड़के को CISF जवान ने गोली मारी, इसकी वजह क्या है?
 

    follow google news