Delhi Blast News: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 2900 किलो विस्फोटक मिलने और कल लाल किले के पास हुए विस्फोट ने हड़कंप मचा दिया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. शनिवार को फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पुलिस ने बड़ी रेड की. यूनिवर्सिटी के अंदर और बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है और पूरे कैंपस को घेर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
इस केस में पुलिस ने अब तक तीन डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है, डॉ. आदिल अहमद राठर, डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई उर्फ मुजम्मिल शकील और लेडी डॉक्टर शाहीन शाहिद. बताया जा रहा है कि तीनों के तार अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए हैं.
फरीदाबाद के आसपास के गांव में सर्च ऑपरेशन
डॉ. मुजम्मिल की गिरफ्तारी के बाद और शाम में हुए धमाके के बाद पुलिस ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी के साथ-साथ आसपास के गांवों में भी सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पुलिस धौज और फतहपुर गांव में घर-घर जाकर जांच कर रही है.
फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि इस सर्च ऑपरेशन में 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. इलाके की हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि न छूटे.
सख्त चेकिंग की जा रहा है
एएचओ ने बताया कि, “कल जो घटना हुई है, उसके बाद पूरे क्षेत्र में सख्त चेकिंग की जा रही है. अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं जो हर घर हर गली की तलाशी ले रही हैं.”
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी में कितने छात्र रहते हैं, वे कब से यहां हैं और क्या उनकी आईडी और रजिस्ट्रेशन सही हैं. फिलहाल फरीदाबाद पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है. पूरा इलाका फिलहाल पुलिस की निगरानी में है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.
ADVERTISEMENT

