दिल्ली में नकली ENO बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई, 91,257 नकली पाउच बरामद, दो गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इब्राहिमपुर में नकली ENO बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 91,000 से ज़्यादा नकली ENO पाउच, 80 किलो कच्चा माल, पैकेजिंग मशीन और स्टिकर जब्त किए हैं.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

• 04:42 PM • 26 Oct 2025

follow google news

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इब्राहिमपुर गांव में नकली ENO बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने फैक्ट्री से 91,257 नकली ENO पाउच, 80 किलो कच्चा माल, पैकिंग मशीन और ब्रांडेड स्टिकर जब्त किए हैं. 

Read more!

शिकायत के बाद कार्रवाई

Glaxo Smith Kline Pharmaceuticals Ltd. के प्रतिनिधि यशपाल सप्रा ने पुलिस को सूचना दी थी कि इब्राहिमपुर में दो लोग नकली ENO बनाकर बाजार में असली के नाम पर बेच रहे हैं. शिकायत मिलते ही क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की और फैक्ट्री को सील कर दिया. 

आरोपियों की पहचान  

पुलिस ने 45 वर्षीय संदीप जैन और 23 वर्षीय जितेंद्र उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है. दोनों इब्राहिमपुर के निवासी हैं. पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नकली माल कहां-कहां भेजा गया और इस रैकेट में अन्य कौन शामिल हैं. 

सामान बरामद

छापेमारी में 91,257 नकली ENO सैशे, 80 किलो कच्चा माल, और 13,080 किलो प्रिंटेड पैकेजिंग रोल जब्त किए गए. इसके अलावा, 54,780 नकली ENO स्टिकर और 2,100 अधूरे पैकेट भी मिले. पुलिस ने एक पैकिंग मशीन भी बरामद की है, जिसका उपयोग नकली पाउच बनाने में हो रहा था. 

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नकली ENO कितने समय से बाजार में बिक रहा था और कितने लोगों तक पहुंचा. 

    follow google news