दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश का तांडव: सड़कें जलमग्न, सैकड़ों उड़ानें प्रभावित, बिजली गुल!

रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में आई भीषण आंधी और भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. राजधानी और आसपास के इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात ठप हो गया.

rain

rain

न्यूज तक

• 08:47 AM • 25 May 2025

follow google news

रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में आई भीषण आंधी और भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. राजधानी और आसपास के इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात ठप हो गया. इस अचानक बदले मौसम से तापमान में तो गिरावट आई, लेकिन इसने कई इलाकों में भारी परेशानी खड़ी कर दी.

Read more!

बीती रात प्रगति मैदान में सबसे अधिक 76 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली, जबकि पालम में 72 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली.यह सिस्टम पश्चिमी उत्तर प्रदेश को पार कर चुका है और अगले कुछ घंटों में लखनऊ और आसपास के इलाकों को प्रभावित कर सकता है.

दिल्ली में जगह-जगह जलभराव

दिल्ली के कई इलाकों से जलभराव की गंभीर तस्वीरें सामने आई हैं. मोतीबाग, मिंटो रोड, एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के पास, द्वारका फ्लाईओवर, चाणक्यपुरी, सुब्रतो पार्क और आईटीओ जैसे क्षेत्रों में सड़कें तालाब बन गईं. मिंटो रोड पर तो एक कार पानी में पूरी तरह डूब गई. वहीं, एयरपोर्ट के आसपास के अंडरपास में भी भारी जलभराव देखा गया.

फ्लाइट ऑपरेशंस पर पड़ा भारी असर

तेज आंधी-तूफान और बारिश का सबसे ज्यादा असर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर पड़ा. 100 से ज्यादा उड़ानों पर असर हुआ, जिनमें से 25 से अधिक को डायवर्ट करना पड़ा और कई उड़ानों में घंटों की देरी हुई. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, देर रात की उड़ानों के कारण अभी भी हवाई अड्डे पर दबाव बना हुआ है. दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए उन्हें अपनी उड़ान की स्थिति नियमित रूप से जांचने और एयरलाइन से संपर्क में रहने की सलाह दी है.

बिजली गुल और पेड़ गिरे

बारिश और आंधी के कारण दिल्ली के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. वसंत कुंज के अरोड़ा आसफ अली मार्ग पर एक विशाल पेड़ गिर गया, जिससे सड़क पर जलजमाव हो गया और एक तरफ का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया. यहां स्ट्रीट लाइट भी बंद पाई गईं.

बारिश का आंकड़ा- दिल्ली के कुछ प्रमुख इलाकों में दर्ज की गई बारिश (मिमी में):

  • सफदरजंग: 81 मिमी
  • पालम: 68 मिमी
  • पूसा: 71 मिमी
  • मयूर विहार: 48 मिमी

दिल्ली के कई इलाकों में 5 से 8 सेंटीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की गई है.

एनसीआर में भी बुरा हाल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी शनिवार रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, जो रविवार सुबह भी जारी रही. कुछ पॉकेट्स में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हरियाणा के झज्जर और करनाल के कई हिस्सों में भी आंधी के साथ भारी बारिश हुई, जिससे गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों में जलभराव देखा गया.

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, साथ ही कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की है. विशेषज्ञों के मुताबिक, यह बारिश प्री-मॉनसून एक्टिविटी का हिस्सा हो सकती है.

इससे पहले शनिवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, जिसमें अगले दो से तीन घंटों में तेज आंधी, बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई थी. IMD ने लोगों से जरूरी सावधानी बरतने का आग्रह किया है, जिसमें खुली जगहों से बचने, पेड़ों के नीचे शरण न लेने, और कमजोर दीवारों या अस्थिर संरचनाओं से दूर रहने की अपील शामिल है.


 

    follow google newsfollow whatsapp