Karol Bagh fire incident: राजधानी दिल्ली के करोल बाग में शुक्रवार को विशाल मेगा मार्ट में भीषण अग्निकांड ने दो जिंदगियां छीन लीं. इस हादसे में यूपी के सोनभद्र जिले के रहने वाले 25 वर्षीय छात्र धीरेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई. वह सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) की तैयारी कर रहा था और पिछले पांच वर्षों से दिल्ली में रह रहा था.
ADVERTISEMENT
हादसे के समय धीरेंद्र विशाल मेगा मार्ट में मौजूद था, जहां अचानक आग लग गई. बताया गया कि वह लिफ्ट में फंस गया था और बाहर नहीं निकल सका. दम घुटने से उसकी जान चली गई.
आखिरी मैसेज: "भइया, सांस फूल रही... कुछ करो"
धीरेंद्र ने आग लगने के दौरान लिफ्ट से अपने बड़े भाई को लगातार मैसेज भेजे. पहला मैसेज शुक्रवार शाम 6:51 पर आया, जिसमें लिखा था – “भइया”. इसके तुरंत बाद दूसरा मैसेज आया – “मैं लिफ्ट में हूं, फंस गए है, करोल बाग मेगा मार्ट.”
अंतिम मैसेज में धीरेंद्र ने लिखा – “सांस फूल रही, कुछ करो…”.
इस दर्दनाक संवाद से परिवार और समाज का दिल दहल उठा है. बड़े भाई का कहना है कि धीरेंद्र लगातार मदद की गुहार लगा रहा था, लेकिन कोई भी समय पर वहां नहीं पहुंचा.
परिवार का आरोप: सिस्टम की लापरवाही से गई जान
धीरेंद्र की बड़ी बहन और भाई सोनभद्र से दिल्ली पहुंचे. उन्होंने करोल बाग थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई. बहन का कहना है कि अगर समय रहते फायर ब्रिगेड या स्टाफ उसे लिफ्ट से बाहर निकाल पाते, तो धीरेंद्र की जान बच सकती थी.
परिजनों ने मेगा मार्ट प्रबंधन और रेस्क्यू टीम पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बहन ने रोते हुए कहा, “मेरे भाई ने मदद की भीख मांगी, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. सिस्टम की गलती से आज वो हमारे बीच नहीं है.”
सिविल सेवा का सपना अधूरा रह गया
धीरेंद्र दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी कर रहा था. गुरुवार को ही वह सोनभद्र से लौटकर दिल्ली आया था. शुक्रवार को हादसा हो गया. परिवार उसकी सफलता के लिए दुआ कर रहा था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. शनिवार सुबह फायर ब्रिगेड की टीम ने एक और शव बरामद किया, जो पूरी तरह से जल चुका था. फिलहाल शव की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है.
ADVERTISEMENT