26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस अब नजदीक है और राजधानी दिल्ली में इसकी तैयारियां पूरे शबाब पर हैं. कड़ाके की ठंड में जहां आम लोग सुबह-सुबह घर से निकलने से पहले कई बार सोचते हैं वहीं भारतीय सेना के जवान बिना रुके, बिना थके देश के इस सबसे बड़े पर्व की तैयारी में जुटे हुए हैं. कर्तव्य पथ पर चल रही परेड रिहर्सल के बीच भारतीय सेना के स्काउट्स कॉन्टिजेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.
ADVERTISEMENT
इस वीडियो में जवान अपनी पारंपरिक वर्दी में नजर आते हैं और रिहर्सल के दौरान खुद को जोश में रखने के लिए हल्के-फुल्के अंदाज में गाते-बजाते दिखाई देते हैं. थकान को पीछे छोड़ते हुए जवानों ने आपस में उत्साह बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग गाना 'दिल न दिया, ले बेटा' का सहारा लिया और इस गाने पर झूमते भी नजर आए. उनका यह बेफिक्र और मस्ती भरा अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है और वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.
बदलू राम का बदन गाते भी सुना गया
जवानों को असम रेजिमेंट का मशहूर गीत ‘बदलू राम का बदन’ गाते हुए भी सुना जा सकता है. यह गीत द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए सिपाही बदलू राम की याद में गाया जाता है और सेना के जवानों के बीच बेहद लोकप्रिय है. इसके बोल जवानों के जज्बे, त्याग और जीवटता को बखूबी बयान करते हैं.
स्काउट्स कॉन्टिजेंट के ये जवान देश के अलग-अलग इलाकों से आते हैं और आमतौर पर दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में स्काउटिंग जैसी कठिन जिम्मेदारियां निभाते हैं. ऐसे में दिल्ली की सर्दी और घंटों की कड़ी रिहर्सल भी उनके हौसले को कम नहीं कर पाई. गीत-संगीत के जरिए वे न केवल खुद को तरोताजा रखते हैं, बल्कि एक-दूसरे का मनोबल भी बढ़ाते हैं.
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर जवानों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई इसे सेना का जज्बा बता रहा है तो कोई कह रहा है कि यही असली देशभक्ति है. साफ है कि कठिन हालात में भी मुस्कान और जोश बनाए रखना ही भारतीय सेना की असली पहचान है.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: जहरीली हवा से जूझ रही दिल्ली को राहत के लिए राहतभरी खबर... इस तारीख से हो सकती है बारिश
ADVERTISEMENT

