भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की मेजबानी में WAGGGS एशिया-पैसिफिक सम्मेलन, महिला नेतृत्व पर होगा फोकस

नई दिल्ली में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की मेजबानी में 19 से 23 अगस्त तक WAGGGS का 15वां एशिया-पैसिफिक सम्मेलन आयोजित होगा. महिला नेतृत्व, समावेश और भविष्य-केंद्रित रणनीतियों पर रहेगा फोकस.

WAGGGS Asia Pacific Conference 2025, Girl Guides and Scouts Delhi, Women leadership conference India, BSG international event
WAGGGS Asia Pacific Conference 2025, Girl Guides and Scouts Delhi, Women leadership conference India, BSG international event

News Tak Desk

18 Aug 2025 (अपडेटेड: 18 Aug 2025, 09:53 PM)

follow google news

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर गर्व का क्षण रचने जा रहा है. इस बार वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ गर्ल गाइड्स एंड गर्ल स्काउट्स (WAGGGS) का 15वां एशिया-पैसिफिक क्षेत्रीय सम्मेलन का भारत मेजबानी करेगा. 19 से 23 अगस्त तक नई दिल्ली के लीला एम्बियंस कन्वेंशन होटल में ये सम्मेलन आयोजित होगा. 

Read more!

यह सम्मेलन 22 सदस्य देशों के 199 प्रतिनिधियों को एक साथ लाएगा, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, जापान, नेपाल, श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड और भारत जैसे प्रमुख देश शामिल हैं. समावेशी और भविष्य के लिए तैयार नेतृत्व सम्मेलन का थीम है. 

मुख्य प्राथमिकताएं 

  • भविष्य-केंद्रित रणनीतियों का निर्माण
  • नेतृत्व और सुशासन को सशक्त बनाना
  • वंचित समुदायों तक पहुंच का विस्तार
  • श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों का आदान-प्रदान

यह सम्मेलन हर तीन साल में आयोजित होता है और न केवल क्षेत्रीय प्रगति की समीक्षा का मंच है, बल्कि नए नेताओं के चुनाव का अवसर भी प्रदान करता है. इस बार एशिया-पैसिफिक क्षेत्रीय समिति का चुनाव होगा, जिसमें भारत से डॉ. रूपम संधू उम्मीदवार हैं.

विशेष अतिथि और वैश्विक नेता

इस ऐतिहासिक सम्मेलन में मलेशिया की महारानी अजीज इस्कंदर विशेष अतिथि होंगी. साथ ही WAGGGS वर्ल्ड बोर्ड की चेयर कैंडेला गोंजालेज और मुख्य कार्यकारी नादीन एल आच सहित कई वैश्विक नेता नई दिल्ली पहुंचेंगे.

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ. केके खंडेलवाल (IAS, सेवानिवृत्त) ने कहा- 'यह केवल चर्चा का मंच नहीं बल्कि हमारे साझा मूल्यों और युवा पीढ़ी के सपनों को दिशा देने का अवसर है. इस सम्मेलन से सहयोग और मजबूत होगा और हम मिलकर लड़कियों व युवा महिलाओं के लिए अधिक अवसर और उज्ज्वल भविष्य तैयार कर पाएंगे.'

    follow google news