Delhi: जम्मू से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट को शनिवार रात जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. इस फ्लाइट में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी सवार थे. जयपुर में फ्लाइट डायवर्ट होने पर अब्दुल्ला का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर 'ऑपरेशनल अव्यवस्था' को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली.
ADVERTISEMENT
'खराब मूड' में अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने रात में 'x' पर लिखा, "दिल्ली एयरपोर्ट बेहद बुरी स्थिति में है (माफ कीजिए, पर इस समय मैं अच्छे मूड में नहीं हूं). जम्मू से उड़ान भरने के तीन घंटे बाद हमें जयपुर डायवर्ट कर दिया गया और अब रात 1 बजे मैं प्लेन की सीढ़ियों पर खड़ा होकर ताजी हवा ले रहा हूं. मुझे नहीं पता हम यहां से कब निकलेंगे."
उन्होंने प्लेन से नीचे उतरते हुए एक सेल्फी भी शेयर की, जिसमें वे सीढ़ियों पर खड़े नजर आ रहे हैं. फ्लाइट में सवार अन्य यात्री भी आधी रात तक जयपुर एयरपोर्ट पर विमान के अंदर फंसे रहे.
जम्मू एयरपोर्ट पर भी हंगामा
इससे पहले शनिवार को जम्मू एयरपोर्ट पर भी यात्रियों ने फ्लाइट लेट होने और कैंसिल होने की शिकायत की थी. श्रीनगर में खराब मौसम के चलते कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं, जिसका असर कनेक्टिंग फ्लाइट्स पर भी पड़ा.
एयरलाइन का बयान
इंडिगो ने शुक्रवार शाम को 'X' पर एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी. इसमें कहा गया था कि श्रीनगर में खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स प्रभावित हो रही हैं और यात्रियों को अपनी फ्लाइट की जानकारी लेते रहने की सलाह दी गई थी. एयरलाइन ने कहा था कि अगर फ्लाइट प्रभावित होती है, तो यात्री अपनी बुकिंग में बदलाव या रिफंड का विकल्प ले सकते हैं. इंडिगो ने यह भी कहा कि उनकी टीमें हालात पर नजर रख रही हैं और मौसम ठीक होते ही फ्लाइट संचालन सामान्य हो जाएगा.
ADVERTISEMENT