दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके के तारक अस्पताल में 22 जनवरी को एक महिला को अचेत हालत में एक युवक लेकर आया. पता चला लाने वाले का नाम अंकुर है जो महिला का पति है. अंकुर रक्षा मंत्रालय में क्लर्क के पद पर काम करता है. अचेत महिला दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में कमांडो है. इधर घायल महिला काजल के भाई ने मोहन गार्डन थाने में अंकुर के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. गंभीर रूप से घायल काजल की हालत नाजुक बनी रही. सुधार नहीं होने पर परिजन उसे
ADVERTISEMENT
अचेत अवस्था में काजल को मोहन गार्डन के तारक अस्पताल में भर्ती करा दिया था। जहां सुधार न होने पर स्वजन ने काजल को 24 जनवरी को नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान 27 जनवरी को महिला कमांडो की मौत हो गई. इधर भाई की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने 22 जनवरी को ही अंकुर को गिरफ्तार कर लिया था. काजल की मौत के बाद उसकी लव मैरिज और दहेज प्रताड़ना की पूरी कहानी सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब काजल की मौत हुई उस वक्त उसके गर्भ में 4 माह का बच्चा था. काजल और अंकुर का डेढ़ साल का बेटा भी है. अब सवाल ये है कि पहले प्यार फिर शादी के बाद अंकुर ने काजल को क्यों मारा? डंबल और घर की चौखट पर जांच टीम को क्या मिला?
ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी शादी तक पहुंची
हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर के बड़ी गांव की रहने वाली काजल (27) ने 2022 में ग्रेजुएशन किया. इसी दौरान उसकी मुलाकात गन्नौर के ही ईदगाह निवासी अंकुर से हुई. दोनों में प्यार हो गया. दोनों ने अपने परिवार को शादी के लिए राजी कर लिया. इधर काजल की जॉब दिल्ली पुलिस में लग गई जहां वो स्पेशल सेल में महिला कमांडो के पद पर तैनात हो गई. दूसरी खुशखबरी भी तुरंत मिली. अंकुर की नौकरी भी रक्षा मंत्रालय में क्लर्क के पद पर लग गई. दोनों की साल 2023 में शादी हो गई. शादी के 15 दिन बाद ही अंकुर के घर वाले गाड़ी ओर दहेज की मांग करने लगे और काजल को परेशान करने लगे. जिस कारण काजल 2024 में दिल्ली में मोहन गार्डन इलाके में रहने लगी, लेकिन पति अंकुर भी उसके साथ गाड़ी व पैसों की डिमांड कर मारपीट करता था.
भाई निखिल ने बताई उस रात झगड़े की कहानी
निखिल ने बताया कि उसकी बहन काजल जो दिल्ली पुलिस के ग्रेटर कैलाश-1 थाने की स्पेशल सेल में तैनात है. उसकी हत्या उसके पति ने की है. निखिल ने बताया कि 22 जनवरी की रात काजल ने भाई को फोन कर बताया कि निखिल उससे झगड़ा कर रहा है. अभी झगड़े वाली बात फोन पर हो ही रही थी तभी अंकुर ने काजल के सिर पर किसी चीज से वार किया. काजल बेसुध हो गई. निखिल ने दावा किया कि 5 मिनट बाद अंकुर ने खुद फोन कर निखिल को बताया कि उसने उसकी बहन को मार दिया है. पुलिस को सूचित कर मौके पर आए. इधर अंकुर खुद काजल को लेकर अस्पताल गया और उसे एडमिट कराया.
निखिल ने अंकुर के खिलाफ मोहन गार्डन थाने में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस की फोरेंसिक टीम उस फ्लैट पर पहुंची जहां काजल को मारा गया था. जांच में एक्सरसाइज करने वाले डंबल और घर की चौखट पर खून लगा था. पुलिस के मुताबिक पहले डंबल से सिर पर मारा गया है फिर सिर को चौखट से लड़ाया गया है. मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद काजल का शव परिजनों को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें:
Shocking: दिल्ली में 17 साल के लड़के को CISF जवान ने गोली मारी, इसकी वजह क्या है?
ADVERTISEMENT

