CBSE 10th,12th Result 2025: सीबीएसई 10वीं-12वीं के नतीजों को लेकर सामने आई ये जानकारी, फटाफट ऐसे चेक करें रिजल्ट 

CBSE 10th,12th Result 2025: CBSE 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. इस साल करीब 44 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है. जानें कब आएगा रिजल्ट, कैसे चेक करें मार्कशीट, और किन वेबसाइट्स या ऐप्स पर उपलब्ध होगा रिजल्ट.

CBSE Result 2025

Representational Image

सौरव कुमार

11 May 2025 (अपडेटेड: 11 May 2025, 04:34 PM)

follow google news

CBSE 10th,12th Result 2025: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) की परीक्षा खत्म होने के बाद लाखों स्टूडेंट्स और उनके परिवार वाले रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. लेकिन उनका ये इंतजार अब ज्यादा समय का नहीं बचा है. सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. CBSE की ओर से रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है.

Read more!

पिछले साल यानी 2024 में बोर्ड ने 13 मई और उससे पिछले साल 2023 में 12 मई को बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2025 का रिजल्ट 12 मई से 15 मई के बीच कभी भी जारी किया जा सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक इस साल लगभग 44 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दिया था जिसमें लगभग 24.12 लाख स्टूडेंट्स ने 10th के एग्जाम में भाग लिया था.

ऐसे फटाफट चेंक करें रिजल्ट

CBSE हर साल की तरह इस साल भी रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ही जारी करेगा. इसलिए स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं:

Step 1: CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, cbse.gov.in पर जाएं.

Step 2: ‘Class 10 Result’ या ‘Class 12 Result’ लिंक पर क्लिक करें(जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है, उस पर क्लिक करें).

Step 3: अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड ID दर्ज करें(यह सारी जानकारी आपके एडमिट कार्ड पर होती है).

Step 4: ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.

Step 5: स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा

Step 6: रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें (भविष्य के लिए).

यहां भी देख सकते है रिजल्ट

इसके अलावा, DigiLocker ऐप या www.digilocker.gov.in वेबसाइट पर मोबाइल नंबर से लॉगिन कर CBSE सेक्शन में जाकर मार्कशीट डाउनलोड की जा सकती है. Umang ऐप से भी रोल नंबर डालकर रिजल्ट देखा जा सकता है. कभी-कभी CBSE SMS के जरिए भी रिजल्ट उपलब्ध कराता है, जिसके लिए बोर्ड की वेबसाइट पर जानकारी दी जाती है. रिजल्ट से जुड़ी किसी भी सूचना के लिए केवल CBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स पर ही भरोसा करें.

ये खबर भी पढ़ें: पिछले साल की CBSE टॉपर सुरभि मित्तल की मार्कशीट के नंबर कर देंगे इम्प्रेस, आप जरूर कहेंगे- गजब

बोर्ड ने की अपील

एक वरिष्ठ सीबीएसई अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि परिणाम की तारीख अब तक तय नहीं की गई है और इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा भी नहीं हुई है. उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर ही भरोसा करें. सोशल मीडिया या अनधिकृत प्लेटफॉर्म्स पर फैलाई जा रही जानकारियां भ्रमित कर सकती हैं.

पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट

पिछले साल 13 मई 2024 को CBSE ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए थे. उस दौरान 12वीं का पास प्रतिशत 87.98% रहा, जो 2023 से बेहतर था, जबकि 10वीं का पास प्रतिशत 93.60% रहा, जो पिछले साल से 0.48% अधिक था. इस बार भी छात्रों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. CBSE ने छात्रों को सलाह दी है कि वे रिजल्ट की तारीख को लेकर किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस का ही इंतजार करें, ताकि किसी प्रकार की भ्रांति से बचा जा सके.

यह खबर भी पढ़ें: CBSE Board Exam: साल में दो बार होगी परीक्षा...कब से लागू होगा यह नया सिस्टम? जानें सबकुछ

    follow google newsfollow whatsapp