CBSE Result 2025: मेहनत, लगन और अनुशासन का नाम है खुशी शेखावत. सीकर की प्रिंस एकेडमी की होनहार छात्रा ने 500 में से 499 अंक हासिल कर 99.80% स्कोर किया है और CBSE 12वीं में टॉपर बनी हैं. खुशी ने पूर्णांक से महज 1 अंक दूरी पर हैं. सीकर के प्रिंस एकेडमी (PRINCE ACADEMY OF HIGHER EDUCATION SIKAR) में पढ़ने वाली खशी के अचीवमेंट्स से उनके शिक्षक, परिवार के लोग काफी खुश हैं. इनके घर बधाईयों का तातां लग गया है.
ADVERTISEMENT
विषयवार परफॉर्मेंस शानदार
खुशी शेखावत ने न सिर्फ कुल अंकों में टॉप किया, बल्कि अपने हर विषय में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. देखिए उनके मार्क्स ब्रेकअप-
- हिस्ट्री (History)- 100/100
- पॉलिटिकल साइंस (Political Science)-100/100
- ज्योग्राफी (Geography)- 100/100
- पेंटिंग (Painting)- 100/100
- इंग्लिश (English)- 99/100
Nursery से 12वीं तक प्रिंस एकेडमी में की पढ़ाई
खुशी ने नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पूरी पढ़ाई सीकर स्थित प्रिंस एकेडमी (CBSE इंग्लिश मीडियम स्कूल) से की है. स्कूल प्रबंधन ने खुशी की सफलता पर गर्व जताते हुए कहा कि वह हमेशा से अनुशासित, मेहनती और फोकस्ड रही हैं.
परिवार का परिचय
- पिता: दिलीप सिंह शेखावत (भारतीय सेना से रिटायर्ड).
- माता: संजु कंवर (गृहणी).
- निवास: मूलतः ढोलास, लक्ष्मणगढ़ (सीकर) निवासी, वर्तमान में धोद रोड, सीकर पर रहते हैं.
क्या है खुशी का सपना?
खुशी का सपना है- IAS बनकर देश और समाज की सेवा करना. उन्होंने बताया कि वे भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं ताकि सिस्टम का हिस्सा बनकर आम लोगों की जिंदगी बेहतर बना सकें.
ADVERTISEMENT