CBSE 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल कुल 88.39% स्टूडेंट्स परीक्षा में सफल हुए हैं. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा DigiLocker, UMANG ऐप और SMS के जरिए भी रिजल्ट एक्सेस किया जा सकता है.
ADVERTISEMENT
लड़कियों ने लड़कों से बेहतर किया प्रदर्शन
लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64% रहा, जो लड़कों (85.70%) से 5.94% ज्यादा है. पिछले साल की तुलना में पासिंग परसेंटेज में 0.41% का इजाफा हुआ है.
रीजन वाइज प्रदर्शन
विजयवाड़ा रीजन 99.60% पासिंग परसेंटेज के साथ पहले स्थान पर रहा. त्रिवेंद्रम (99.32%) और चेन्नई (97.39%) का प्रदर्शन भी शानदार रहा. वहीं प्रयागराज का रिजल्ट सबसे खराब रहा, जहां पास प्रतिशत केवल 79.53% दर्ज हुआ.
रीजन वाइज पासिंग परसेंटेज:
- विजयवाड़ा – 99.60%
- त्रिवेंद्रम – 99.32%
- चेन्नई – 97.39%
- बेंगलुरु – 95.95%
- दिल्ली वेस्ट – 95.17%
- दिल्ली ईस्ट – 95.06%
- चंडीगढ़ – 91.61%
- पुणे – 90.93%
- अजमेर – 90.40%
- भुवनेश्वर – 83.64%
- गुवाहाटी – 83.62%
- देहरादून – 83.45%
- पटना – 82.86%
- भोपाल – 82.46%
- नोएडा – 81.29%
- प्रयागराज – 79.53%
नहीं जारी होगी मेरिट लिस्ट
CBSE हर साल की तरह इस बार भी कोई टॉपर लिस्ट या मेरिट सूची जारी नहीं करेगा. बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि किसी भी छात्र को स्कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें.
इतने स्टूडेंट्स को मिला 95%
CBSE 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 में इस बार 1.15 लाख से ज्यादा छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए, जबकि 24,000 से अधिक स्टूडेंट्स ने 95% से ज्यादा स्कोर किया. वहीं, 1.29 लाख से अधिक छात्रों को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है. यह आंकड़े दिखाते हैं कि जहां बड़ी संख्या में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं कुछ छात्रों को सुधार के लिए एक और मौका मिलेगा.
यहां देखें पूरा मेरिट लिस्ट:
ADVERTISEMENT