CISCE ICSE Class 12th Topper Marksheet: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) का रिजल्ट 30 अप्रैल 2025 को जारी हुआ. रिजल्ट जारी होते ही सभी स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स बेसब्री से ये जानना चाहते थे कि आखिर इसबार का टॉपर कौन है. ऐसी ही कुछ स्थिति पूरे उत्तर प्रदेश में भी थी. ऐसे में प्रदेश के संभल जिले से नैतिक बंसल ने टॉप किया है. नैतिक चंदौसी क्षेत्र के विकास नगर में रहते है. रिजल्ट जारी होने के बाद ही उनके घर में जश्न का माहौल बन गया.
ADVERTISEMENT
नैतिक ने CISCE बोर्ड के 12वीं में शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.25% अंक हासिल किया. इस अंक के साथ नैतिक बंसल ने पूरे उत्तर प्रदेश में बेहतरीन रैंक हासिल की और साथ में पूरे संभल में टॉप कर अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है.
इतने विषयों में मिला 100% मार्क्स
इंग्लिश 99
इकोनॉमिक्स 100
कॉमर्स 100
अकाउंट्स 97
मैथ्स 98
इन अंकों में मिलाकर नैतिक को कुल 99.25 प्रतिशत अंक हासिल किया.
यहां देखें नैतिक बंसल का मार्कशीट
जानें नैतिक की आगे की योजना
नैतिक बंसल नें अपनी पढ़ाई संभल जिले के चंदौसी स्थित सैक्रेड हार्ट स्कूल से की है. नैतिक ने यहीं से लगातार मेहनत करते हुए इस मुकाम का हासिल किया है. नैतिक ने अपने भविष्य की योजना को बताते हुए कहा है कि वह अब CA(Chartered Accountant) की पढ़ाई करेंगे. उसके बाद देश की सेवा करने के लिए UPSC की तैयारी भी करेंगे. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए माता-पिता, गुरुजनों और नियमित पढ़ाई को पूरा श्रेय दिया.
नाखुश छात्र करा सकेंगे रीचेकिंग
रिजल्ट जारी होने के बाद यदि कोई छात्र अपने ICSE परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है, तो वह आंसर शीट की दोबारा जांच यानी रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद CISCE की आधिकारिक वेबसाइट पर रीचेकिंग के लिए लिंक एक्टिव हो गया है. इच्छुक छात्र उस लिंक के जरिए निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं. रीचेकिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मई 2025 निर्धारित की गई है.
ADVERTISEMENT