CISCE Result 2025 OUT: जारी हुआ CICSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे, ऐसे फटाफट करें चेक और मार्कशीट करें डाउनलोड

CISCE Result 2025 OUT: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज ही 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) का रिजल्ट जारी करेगा. छात्र cisce.org या results.cisce.org पर जाकर यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

NewsTak

न्यूज तक

30 Apr 2025 (अपडेटेड: 30 Apr 2025, 11:19 AM)

follow google news

CISCE Result 2025 OUT: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) का रिजल्ट जारी हो गया है. आज ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर जाकर देख सकते हैं. इस साल ICSE 10वीं की परिक्षा 18 फरवरी से 27 मार्च तक आयोजित हुई थी वहीं 12वीं की परिक्षा 13 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित थी. 

Read more!

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट results.cisce.org पर जाएं.
  • रिजल्ट वाले ऑप्शन या पॉप-अप पर क्लिक करें
  • अपना कोर्स (ICSE या ISC) चुनें.
  • अपना यूनिक आईडी (UID), इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • "Show Result" बटन पर क्लिक करें.
  • अपना परिणाम स्क्रीन पर देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करें.

SMS के माध्यम से ऐसे देखें रिजल्ट

अगर छात्र SMS के माध्यम से अपना परिणाम देखना चाहते हैं तो वे अपने मोबाइल फोन से एक विशेष फॉर्मेट में मैसेज भेज सकते हैं.  ICSE (कक्षा 10) के छात्र ICSE स्पेस देकर अपना यूनिक आईडी (UID) टाइप करें और उसे 09248082883 नंबर पर भेज दें. इसी तरह, ISC (कक्षा 12) के छात्र ISC स्पेस के बाद अपना UID लिखें और उसी नंबर 09248082883 पर भेजें. कुछ ही क्षणों में परिणाम संबंधित जानकारी उसी मोबाइल नंबर पर SMS के रूप में प्राप्त हो जाएगी.

यह तरीका उन छात्रों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जिनके पास इंटरनेट की सुविधा सीमित है या वेबसाइट पर ट्रैफिक अधिक होने के कारण परिणाम लोड नहीं हो रहा हो.

नाखुश छात्र करा सकेंगे रीचेकिंग

यदि कोई छात्र अपने ICSE परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है, तो वह आंसर शीट की दोबारा जांच यानी रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद CISCE की आधिकारिक वेबसाइट पर रीचेकिंग के लिए लिंक एक्टिव हो जाएगा. इच्छुक छात्र उस लिंक के जरिए निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं. रीचेकिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मई 2025 निर्धारित की गई है. जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 6 मई को जारी किया गया था और तब कुल 99.47% छात्र पास हुए थे.

डिजीलॉकर पर भी मिलेगा रिजल्ट

छात्र अपने आधार नंबर और रोल कोड का उपयोग करके DigiLocker पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं.

    follow google newsfollow whatsapp