UP Board Topper Ritu Marksheet: ड्राइवर की बेटी रितु 15 नंबर से चूकीं, वरना होता परफेक्ट स्कोर; नंबर कर देंगे हैरान

UP Board 2025 Result: साधारण परिवार से आने वाली रितु गर्ग ने यह साबित कर दिया कि सफलता संसाधनों की मोहताज नहीं होती, बल्कि संकल्प और मेहनत की मांग करती है. यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में एक ड्राइवर की बेटी होते हुए भी उन्होंने हर कठिनाई को पीछे छोड़ते हुए प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया.

Ritu Garg Moradabad Topper

Driver's daughter Ritu Garg became the topper of UP Board 2025

न्यूज तक

25 Apr 2025 (अपडेटेड: 25 Apr 2025, 05:50 PM)

follow google news

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार भी प्रदेश भर के लाखों छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, और अपनी मेहनत और लगन से अपने प्रदेश और परिवार का नाम रोशन किया. सरस्वती विधा मंदिर इंटर कॉलेज बिलारी मुरादाबाद की छात्रा रितु गर्ग ने प्रदेश में तीसरे स्थान हासिल किया है.

रितु गर्ग ने 585 अंक प्राप्त किए हैं, यानी 97.8% अंकों के साथ उन्होंने न केवल अपने स्कूल का नाम रोशन किया, बल्कि अपने माता-पिता और शिक्षकों का भी सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. रितु का पसंदीदा सब्जेक्ट गणित है, जिसमें रितु 100 में से 100 नंबर हासिल किए हैं. इसके साथ ही दो अन्य विषयों में 99 मार्क्स लाकर जबर्दस्त प्रतिभा दिखाई है. यहां बता दें कि रितु के पिता के पेशे से ड्राइवर हैं.

Read more!

रितु ने मैथ्स में लगाया 'शतक', दो सब्जेक्ट में 99  

रितु ने 10वीं में हिंदी में 100 में से 95, अंग्रेज़ी में 99, विज्ञान में 99, सामाजिक विज्ञान में 95, चित्रकला में 97 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं अपने पसंदीद विषय गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि अगर मेहनत सच्चे मन से की जाए तो कोई भी मंज़िल मुश्किल नहीं होती.

देख लीजिए टॉपर रितु की मार्कशीट 

up board result

रितु की सफलता की कहानी कई छात्रों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई है. उनका कहना है कि नियमित अध्ययन, समय प्रबंधन और शिक्षकों का मार्गदर्शन ही उसकी सफलता की कुंजी रहे. आगे चलकर वह IAS बनना चाहतीं हैं, और इसके लिए अभी से तैयारियों में जुट गई हैं.

परिवार और स्कूल में जश्न का माहौल

रितु के परिवार में उनके माता-पिता और चार बहनें हैं, जिनमें वह सबसे छोटी हैं. उनके पिता, सचिन गर्ग, पेशे से ड्राइवर हैं, जबकि उनकी माता गृहिणी हैं. उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी की लहर है. माता-पिता ने भावुक होते हुए कहा कि बेटी ने हमेशा से पढ़ाई में रुचि दिखाई है और आज उसका सपना सच हो गया. स्कूल में भी मिठाइयाँ बांटी गईं और उन्हें सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: UP Board Topper Marksheet: कई विषय में 100 से 100 नंबर लाकर अंशी ने सभी को चौंकाया, मार्कशीट देख उड़ जाएंगे होश!

इनपुट: इंटर्न गितांशी शर्मा 

    follow google newsfollow whatsapp